Page Loader
नुसरत भरूचा ने खरीदी 2 करोड़ रुपये की नई रेंज रोवर, पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर
नुसरत भरूचा ने खरीदी नई रेंज रोवर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nushrrattbharuccha)

नुसरत भरूचा ने खरीदी 2 करोड़ रुपये की नई रेंज रोवर, पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर

Oct 24, 2024
03:23 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हाल ही में खुद को उपहार नई चमचमाती गाड़ी दी है। उन्होंने काली रंग की रेंज रोवर स्पोर्ट कार खरीदी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें नुरसत को अपनी गाड़ी की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद नुसरत अपनी नई गाड़ी में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।

वीडियो

जरूरतमंदों को दिए पैसे

एक अन्य वीडियो में नुसरत को मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को पैसे देते हुए देखा जा सकता है और वे अभिनेत्री को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए। काम के मोर्चे पर बात करें तो नुसरत को आखिरी बार फिल्म 'अकेली' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब नुसरत फिल्म 'छोरी 2' में नजर आएंगी। यह साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग चालू है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो