Page Loader
इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा, युद्ध के बीच टीम का उनसे टूटा संपर्क
इजरायल में फंसी नुसरत भरूचा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nushrrattbharuccha)

इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा, युद्ध के बीच टीम का उनसे टूटा संपर्क

Oct 08, 2023
10:04 am

क्या है खबर?

शनिवार को इजरायल पर फिलिस्तान के उग्रवादी संगठन हमास ने हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया है। हमास ने इजरायल की ओर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद वहां भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। इस युद्ध पर दुनियाभर की नजर है। इस दौरान भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी इजरायल में थीं। उनकी टीम ने बताया है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

खबर

युद्ध के बीच फंसीं नुसरत भरूचा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुसरत की टीम की ओर से बयान जारी किया गया है कि वह युद्ध के बीच इजरायल में फंस गई हैं। टीम के एक सदस्य ने कहा, "पिछली बार उनसे दोपहर 12:30 बजे (शनिवार) को बात हो पाई थी। वह एक बेसमेंट में सुरक्षित थीं। सुरक्षा के लिहाज से हम बाकी जानकारी नहीं दे सकते हैं। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।"

चिंता 

नुसरत को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही टीम

टीम के सदस्य ने आगे कहा, "हम नुसरत को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित वापस आ जाएंगी।" इस खबर के बाद से नुसरत के चाहने वाले चिंतित हैं। उनके प्रशंसक नुसरत की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द भारत में वापस देखना चाहते हैं। नुसरत के साथ ही भारत के लोग लाखों इजरायली नागरिकों के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने अपने नागरिकों से कहा कि वे सतर्क रहें, सुरक्षा नियमों का पालन करें और घरों में ही रहें। आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर (+97235226748) भी जारी किया है।

भारत का रुख

नरेंद्र मोदी ने दी थी प्रतिक्रिया

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल पर हुए हमले पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'इजरायल में हुए आतंकी हमले से हम हैरान हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम इजरायल के साथ खड़े हैं।' इजरायल में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षा के लिए सभी नियम और अधिकारियों की सलाह का पालन करने के लिए कहा है।

फिल्में

फिल्म समारोह के लिए इजरायल गई थीं नुसरत

नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थीं। वह पिछली बार फिल्म 'अकेली' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो एक युद्धक्षेत्र में अकेली फंस जाती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। वह अपनी फिल्म 'छोरी' के सीक्वल का हिस्सा हैं। नुसरत 'प्यार का पंचनामा', 'ड्रीम गर्ल', 'जनहित में जारी' जैसी फिल्मों बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।