
'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट न किए जाने से निराश नुसरत भरूचा, कहा- यह गलत है
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 2019 में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फिल्म में पूजा बनकर आयुष्मान ने लोगों को खूब हंसाया था। इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा की जोड़ी बनी थी।
अब फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होने को तैयार है। इस बार निर्माताओं ने मुख्य अभिनेत्री के लिए अनन्या पांडे को चुना है। फिल्म में कास्ट ना किए जाने से नुसरत निराश हैं।
बयान
फिल्म के लिए संपर्क न किए जाने से दुखी नुसरत
ई टाइम्स से बातचीत में नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए संपर्क न किए जाने पर अपनी निराशा जाहिर की।
उन्होंने कहा, "मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम को बहुत पसंद करती हूं। ये सिर्फ वही बता पाएंगे कि उन्होंने मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट क्यों नहीं किया। इसकी कोई वजह नहीं है और इसका कोई जवाब नहीं है। मैं एक इंसान हूं तो जाहिर है, यह दुखी करता है। यह गलत है।"
उम्मीद
'ड्रीम गर्ल 2' के लिए जताई उम्मीद
नुसरत ने कहा कि वह उस टीम के साथ काम करने को मिस करती हैं। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और उन्हें वह बिल्कुल सही लगा। नुसरत के अनुसार, ट्रेलर अच्छा है और कॉमेडी में जो बेहतरीन होता है, वो है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म आयुष्मान, अनन्या पांडे और राज शान्डिल्य (निर्देशक) के लिए बेहतरीन साबित हो।
इधर, ट्रेलर आने के बाद से आयुष्मान और अनन्या फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
फिल्म
25 अगस्त को आएगी फिल्म
'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'ड्रीम गर्ल' में मनजोत सिंह और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। विजय राज और अभिषेक बनर्जी ने भी फिल्म में काम किया था।
अब दर्शकों को 'ड्रीम गर्ल 2' का इंतजार है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।इस फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के साथ अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे।
अकेली
नुसरत की फिल्म से टकराएगी 'ड्रीम गर्ल 2'
भले ही नुसरत 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म 'अकेली' इस दिन पर्दे पर इस फिल्म से टकराएगी।
नुसरत ने कहा कि उन्होंने निर्देशक राज से कहा भी था कि इस दुनिया में कुछ है, जो उन दोनों को जोड़ देता है।
पहले उनकी फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की अनुमति लेने में समय लग गया और फिल्म इत्तेफाक से 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ रिलीज हो रही है।