
आलिया की जगह ये अभिनेत्रियां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के किरदार के लिए हो सकती थीं परफेक्ट
क्या है खबर?
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ट्रेलर में आलिया भट्ट का एक अलग अंदाज दिखा और उन्होंने वेश्या गंगूबाई के किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की।
कुछ लोगों का मानना है कि अभिनेता विजय राज ट्रेलर में आलिया पर भारी पड़े। विजय एक ट्रांसजेंडर महिला के लुक में दिखे हैं। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
आज हम आपको उन पांच अभिनेत्रियों से रूबरू कराएंगे, जो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया से बेहतर विकल्प थीं।
#1
माधुरी दीक्षित
इस सूची में पहला नाम दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का है। उन्होंने बॉलीवुड के रूपहले पर्दे पर कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं।
आलिया के कैरेक्टर के लिए जिन खूबियों की जरूरत थीं, वो माधुरी में कूट-कूटकर भरी हुई हैं। एक वेश्या के किरदार के साथ न्याय करने के लिए बेहतर डांसर होना जरूरी है।
इस मोर्चे पर माधुरी आलिया से कई कदम आगे हैं और उन्हें इंडस्ट्री का बेस्ट डांसर माना जाता है।
#2
प्रियामणी
साउथ अभिनेत्री प्रियामणी गंगूबाई के किरदार के लिए परफेक्ट लगती हैं। उनकी बड़ी-बड़ी आंखें इस कैरेक्टर को जरूर मैच करती हैं।
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में उन्होंने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन भी किया है। उन्हें मनोज बाजपेयी की पत्नी यानी श्रीकांत की पत्नी के किरदार में देखा गया था।
इसके अलावा प्रियामणी काफी बोल्ड और हॉट हैं; इस लिहाज से वह गंगूबाई के रोल के लिए एकदम मुफीद हैं।
#3
कंगना रनौत
इस सूची में अगला नाम उनका है, जिन्हें फीमेल सुपरस्टार तक कहा जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि कंगना रनौत आलिया के मुकाबले एक बेहतर विकल्प थीं।
जिस प्रकार कंगना की पर्सनालिटी है, वह इस कैरेक्टर को पाने की योग्यता रखती हैं। 34 वर्षीया कंगना गंगूबाई के युवा और वृद्ध दोनों अवतार को पर्दे पर भलिभांति निभाने का माद्दा रखती हैं।
आलिया मात्र 28 साल की हैं, जो कैरेक्टर के हिसाब से उपयुक्त नहीं है।
#4
अनन्या चटर्जी
अनन्या चटर्जी एक बंगाली अभिनेत्री हैं, जो गंगूबाई के किरदार को हासिल करने की क्षमता रखती हैं। 45 वर्षीया अनन्या का लुक, अपीयरेंस और अनुभव आलिया के मुकाबले बेहतर है।
उन्हें 'अबोहोमन' (2009) में अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
अनन्या ने 2013 की डार्क कॉमेडी फिल्म 'अनवर का अजब किस्सा' से हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखे थे।
#5
रवीना टंडन
90 के दशक में बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखरने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी इस सूची में शामिल है। ग्लैमर और हॉटनेस के मामले में वह आलिया को कड़ी टक्कर दे पाएंगी।
उन्होंने 'शूल' और 'दमन' जैसी शानदार फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। 'टिप टिप बरसा पानी' के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
हाल में रवीना ने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अरण्यक' के साथ अपनी दमदार वापसी की है।