
'इंडियाज बेस्ट डांसर' में नोरा ने ली मलाइका की जगह, बनेंगी शो की नई जज
क्या है खबर?
अभिनेत्री मलाइक अरोड़ा पिछले कुछ समय से रियलिटी डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में जज के तौर पर दिख रही हैं। अब खबर आई है कि शो में अभिनेत्री नोरा फतेही उनकी जगह लेने वाली हैं। हालांकि, नोरा हमेशा के लिए इस शो का हिस्सा नहीं बन रहीं।
दरअसल, मलाइका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी वजह से वह सेट पर नहीं आ सकती। ऐसे में नोरा को स्पेशल गेस्ट जज के रूप में देखा जाएगा।
सीमित समय
मलाइका के क्वारंटीन रहने तक ही शो का हिस्सा बनेंगी नोरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स नोरा को केवल उतने समय के लिए ही शो की जज बना रहे हैं जब तक मलाइका क्वारंटीन हैं और पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती।
मेकर्स का कहना है कि अचानक मलाइका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद उनके पास इतना समय नहीं था कि वह किसी को भी जज के तौर पर बुला सके। ऐसे में जब नोरा से बात की गई तो वह इसके लिए राजी हो गईं।
जानकारी
कुछ दिन पहले ही शो में पहुंची थीं नोरा
बता दें कि नोरा कुछ दिन पहले ही शो में मेहमान के तौर पर नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने मलाइका के साथ 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर ठुमके भी लगाई थे। दोनों अदाकाराओं की परफोर्मेंस को बेहद पसंद किया गया था।
कोरोना पॉजिटिव
मलाइका ने सोशल मीडिया पर दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है। डॉक्टर की सलाह पर वह घर पर ही क्वारंटीन हैं।
मलाइका से पहले उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं नोरा फतेही
नोरा के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह गुरु रंधावा के साथ अपनी अगली म्यूजिक वीडियो 'नाच मेरी रानी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस वीडियो को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। पिछले सप्ताह ही इस गाने की शूटिंग मुंबई में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी की गई है।
इसके अलावा नोरा जल्द ही अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाली हैं।