
दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद शो से पहले मिला तेलंगाना सरकार से नोटिस, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनके लाइव कार्यक्रमों को लेकर जारी विवाद से तेलंगाना सरकार भी सतर्क है। 15 नवंबर को हैदराबाद में उनका एक संगीत कार्यक्रम होना है।
इस पर कोई विवाद न हो जाए, इसलिए तेलंगाना सरकार ने पहले ही दिलजीत को एक नोटिस थमा दिया है, जिसमें उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं।
आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
फरमान
बच्चो को मंच पर बुलाने से मनाही
तेलंगाना सरकार ने दिलजीत, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को मंच पर बुलाने से रोका गया है, ताकि उन्हें ज्यादा आवाज से बचाया जा सके, क्योंकि WHO के दिशा-निर्देशों के मुताबिक तेज आवाज उनके लिए हानिकारक है।
दरअसल, लाइव शो के दौरान शोर की आवृत्ति 122 DB से अधिक होती है, जो बच्चों की सुनने की शक्ति को बुरी तरह प्रभावित करती है।
गाने
इन गानों पर लगी रोक
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो का सबूत पेश किया है, जहां उन्होंने अपने 'पटियाला पेग' और 'पंज तारा' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं।
दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट में ये गाने गाए थे। उन्हें ऐसा कोई भी गाना न गाने की हिदायत दी गई है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या ड्रग्स को बढ़ावा दे।
ट्रोलिंग
दिल्ली के स्टेडियम में फैलाई गई गंदगी के बाद ट्रोल हुए थे दिलजीत
दिलजीत दिल्ली कॉन्सर्ट से खूब ट्रोल हुए थे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आए खिलाड़ी बेअंत सिंह ने वहां लगे कूड़े के ढेर और कोने-कोने में पड़ी शराब की बोतलों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए।
नाराजगी
महिला फैन ने दिलजीत को भेजा था नोटिस
पिछल कई महीनों से दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों पर विवाद गर्माया हुआ है। दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के लिए टिकट की कीमतों में हेराफेरी करने के आरोप में उन्हें उनकी एक महिला फैन ने कानूनी नोटिस भी भेजा था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की एक लॉ की छात्रा ने टिकट न खरीद पाने के बाद आरोप लगाया कि आयोजकों ने टिकट उपलब्धता में हेराफेरी की, जिसके कारण टिकट की कीमतों में भी हेराफेरी हुई और इसके दाम बढ़ा दिए गए।