सलमान खान संग काम करने को तैयार नहीं निखिल आडवाणी, बोले- मुझे चैन की नींद चाहिए
निर्देशक निखिल आडवाणी इन दिनों फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके हीरो जॉन अब्राहम हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है और इसलिए इन दिनों निखिल अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। सलमान खान संग 'सलाम-ए-इश्क' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके निखिल से जब एक बार फिर उनके साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इतना तनाव नहीं ले सकते।
"मैं 300 करोड़ी फिल्म बनाने का दबाव नहीं झेल सकता"
लल्लन टॉप से बातचीत में निखिल ने कहा, "सलमान की फिल्मों को 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होती है। अगर उनकी फिल्में इससे कम कमाई करती हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है और मैं यह बोझ नहीं उठाना चाहता। मैं रात को चैन की नींद सोना चाहता हूं। मुझे 300-400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बनाने का बोझ नहीं उठाना चाहता। मैं वही फिल्में बनाना चाहता हूं, जो मैं बनाना चाहता हूं।"
सलमान मेरे मसीहा हैं- निखिल
निखिल बोले, "सलमान संग मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है, लेकिन इतने बड़े स्टार के साथ हिट फिल्म देने का दबाव एक बड़ी चिंता है। मैं इस दबाव से दूर रहना चाहता हूं। मैं सलमान से प्यार करता हूं। वो मेरे मसीहा हैं। मैं एमर्जेंसी में सलमान को ही फोन मिलाता हूं। जानता हूं कि वह सबकुछ छोड़कर आ जाएंगे। अगर कोई उन्हें बुलाता है तो सलमान कहते हैं मैं जाऊंगा, वो शख्स परेशानी में है। सलमान इंडस्ट्री के मसीहा हैं।"
'कल हो ना हो' थी निखिल की पहली फिल्म
निखिल बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक और स्क्रीन राइटर हैं। 2003 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' से निर्देशन की शुरुआत की थी। फिर वह सलमान संग 'सलाम-ए-इश्क' लेकर आए। पिछली बार उन्होंने जॉन को लेकर 'बाटला हाउस' का निर्देशन किया था। अब निर्देशक महिला सशक्तिकरण पर आधारित 'वेदा' लेकर आ रहे हैं, जिसमें जॉन के साथ शरवरी और तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया है।
'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं सलमान
सलमान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई में शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। दोनों पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे। सलमान की इस फिल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'बाहुबली' के 'कटप्पा' उर्फ सत्यराज इसमें विलेन की भूमिका निभाएंगे।