राजेश खन्ना के जीवन पर बनेगी फिल्म, निखिल द्विवेदी ने किया ऐलान
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के जीवन पर बनने वाली फिल्म काफी समय से चर्चा में है। इस बायोपिक की राह देश और दुनियाभर के दर्शक देख रहे हैं।
अब जो खबर सामने आ रही है, उससे राजेश खन्ना के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, दिवंगत अभिनेता की 79वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी बायोपिक की घोषणा हुई है। निखिल द्विवेदी ने इस पर मुहर लगाई है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या जानकारी दी।
घोषणा
सुपरस्टार का जीवन पर्दे पर लाने को उत्साहित निखिल
निखिल ने कहा, "मैंने गौतम चिंतामणि की किताब 'डार्क स्टार : द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना' के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस किताब को फिल्म में बदलने की कल्पना मैं सालों से कर रहा था। मैं फराह खान से फिल्म बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "जैसे ही फिल्म को लेकर बड़ी घोषणा होगी तो मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगा। मैं राजेश खन्ना की जीवनी बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निखिल द्विवेदी प्रोड्यूसर होने से पहले एक अच्छे अभिनेता हैं। फिल्म 'माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस' से उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से अपना जादू चलाया। निखिल 'वीरे दी वेडिंग' और 'दबंग 3' जैसी फिल्में को-प्रोड्यूस कर चुके हैं।
जिम्मेदारी
फिल्म का निर्देशन करेंगी फराह
फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फराह खान को सौंपी गई है।
उन्होंने कहा, "मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बेहद आकर्षक है। यह निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक कहानी है। हम इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं।"
जब निखिल से पूछा गया कि फिल्म में किस स्टार को कास्ट किया जाएगा तो उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से निर्देशक का फैसला होगा। जो भी स्टार उनके किरदार में जान फूंक सके, उसी को हीरो बनाया जाएगा।"
वापसी
सात साल बाद निर्देशन की दुनिया में लौटेंगी फराह
फराह, राजेश खन्ना की बायोपिक से निर्देशन जगत में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' ब्लॉकबस्टर रही। उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'ओम शांति ओम' ने भी रिकॉर्ड बिजनेस किया।
फराह ने आखिरी बार 2014 में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का निर्देशन किया और यह भी सुपरहिट साबित हुई थी। इन तीनों फिल्मों में शाहरुख खान नजर आए थे।
अब फराह सात साल बाद किसी फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं।
एंट्री
राजेश खन्ना ने 1966 में की थी अपने करियर की शुरुआत
चेतन आनंद की 1966 में आई फिल्म 'आखिरी खत' से अपना डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।
उन्हें लेकर ऐसी दीवानगी थी कि फीमेल फैंस उन्हें खून से चिट्ठियां लिखा करती थीं। उनकी तस्वीरों से शादी किया करती थीं। उनका असली नाम जतिन खन्ना था। इंडस्ट्री में लोग राजेश खन्ना को प्यार से काका बुलाया करते थे।
लंबे समय से बीमार चल राजेश खन्ना का 18 जुलाई, 2012 को निधन हो गया था।