निया शर्मा बनीं धारावाहिक 'तेरे इश्क में घायल' का हिस्सा, निभाएंगी अहम किरदार
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
वह कई सुपरहिट धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'जमाई राजा', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'काली' और 'कौन है?' शामिल हैं। इसके अलावा वह कई रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं।
अब निया कलर्स टीवी के नए धारावाहिक 'तेरे इश्क में घायल' से जुड़ चुकी हैं, जिसमें वह कैमियो में नजर आएंगी।
ऐसे में दर्शक इसके आगामी एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
निया
इस धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं निया
'तेरे इश्क में घायल' मौजूदा वक्त में अपनी अनूठी कहानी के साथ सुर्खियां बटोर रहा है।
निया के टीवी सफर की बात करें तो उन्हें इंडस्ट्री में अपना पहला बड़ा ब्रेक शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' के साथ मिला, जिसमें उन्होंने मानवी चौधरी की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद उन्होंने रवि दुबे के साथ 'जमाई राजा' में काम किया था।
वह 'खतरों के खिलाड़ी 8' और 'बिग बॉस OTT' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।