#NewsBytesExclusive: रील लाइफ सोनिया गाँधी ने बताया, किस तरह खुद को रोल के लिए किया तैयार
साल 2019 में सबसे ज़्यादा चर्चा में रही फिल्मों में से एक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई। विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' साल 2014 में आई संजय बारू की किताब पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई और पहले दिन इसने Rs. 4.50 करोड़ की कमाई की है।
कलाकारों की हो रही जमकर प्रशंसा
फिल्म में हर एक कलाकार की जमकर प्रशंसा हो रही है। इतने बड़े नेताओं को पर्दे पर उन्हीं के जैसा ढालना, किसी के लिए भी यकीनन आसान नहीं रहा होगा। अनुपम खेर, जिन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है, उन्होंने माना है कि किरदार में ढलने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वहीं फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट के लिए भी ये अनुभव बहुत अच्छा रहा।
किरदार की तैयारी के बारे में बर्नर्ट ने की बातचीत
NewsBytes से बातचीत करते हुए सुजैन बर्नर्ट ने बताया कि इस किरदार को अपने अंदर पूरी तरह से उतारने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया। किरदार की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि वह एक सहज कलाकार हैं, जो अपने अंदर किरदार को ज़िंदा कर लेती हैं। साथ ही ये भी कहा कि हर एक का अपना तरीका होता है, बस ये समझ आना चाहिए कि कौन सा तरीका आपके साथ काम करता है।
किरदार में ढलने के लिए देखे सोनिया गांधी के कई वीडियो
जब उनसे पूछा गया कि शूटिंग के दौरान बिना सोनिया गांधी से मिले, उनसे बात किए, किरदार में ढलना वाकई कठिन रहा होगा। ऐसे में किस चीज़ ने उनकी मदद की? इस पर बर्नर्ट ने कहा कि, इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी के कई वीडियो देेखे। उन्होंने आगे ये भी बताया कि पूरी तरह डायरेक्टर के विज़न में दिखने के लिए वह सब कुछ एक नए सिरे से शुरू करती हैं।
गेट-अप में लगते थे दो घंटे
बातचीत के दौरान बर्नर्ट ने ये भी बताया कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में वीडियो और स्क्रिप्ट ही उनके लिए सब कुछ था। उन्होंने क्लिपिंग्स को बहुत बार देखा और उसी से सबकुछ सीख कर पर्दे पर ढाला। एक बार किरदार में ढलने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। बर्नर्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि सोनिया गांधी के गेट-अप में तैयार होने में उन्हें दो घंटे लगते थे।
स्क्रिप्ट पढ़ते ही कर लिया था तय, फिल्म में करना है काम
कई लोगों का कहना है कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को एक प्रोपेगैंडा के तहत बनाया गया है। इन आरोपों को खारिज करते हुए बर्नर्ट ने कहा कि उनके विचार से 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं है, क्योंकि फिल्म में हर तरह की राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों ने काम किया है। वहीं ये भी कहा कि स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें ये फिल्म करनी है।
'7 RCR' में निभा चुकीं हैं सोनिया गांधी का किरदार
बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए सुजैन ने कहा कि, उन्हें पता है फिल्म अच्छा करने वाली है। अब वह आगे क्या करने वाली हैं के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके बारे में वह तब बताएंगी जब 'सेट पर होंगी'। फिलहाल के लिए वह बस इतना बता सकती हैं कि अभी उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। बता दें कि बर्नर्ट सोनिया गांधी के किरदार को टीवी सीरीज़ '7 RCR' में भी निभा चुकी हैं।