जूनियर NTR की 'देवरा' का नया टीजर जारी, रोमांचित हुए प्रशंसक
जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों के बीच उनकी आने वाली फिल्म 'देवरा' को लेकर अच्छी-खासी दीवानगी देखने को मिल रही है। यह फिल्म लंबे समय तक 'NTR 30' नाम से जानी जा रही थी। मई में निर्माताओं ने फिल्म के नाम 'देवरा' की घोषणा की थी। अब फिल्म का नया टीजर जारी किया गया है, जिसने प्रशंसकों का उत्साह खूब बढ़ा दिया है। VFX से भरपूर इस टीजर में एनटीआर का हिंसक अवतार नजर आ रहा है।
5 अप्रैल, 2024 को आएगी फिल्म
निर्माताओं ने फिल्म का एक टीजर जारी कर प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। 'देवरा' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीजर के साथ लिखा गया, 'बड़े पर्दे पर डर का सामना करने में 250 दिन बाकी हैं। देवरा 5 अप्रैल 2024 से।' नए टीजर टीजर का बैकग्राउंड स्कोर उनकी उत्सुकता को और बढ़ा रहा है। इस टीजर पर शाहरुख खान की 'जवान' के आधिकारिक हैंडल से भी फिल्म को शुभकामनाएं दी गई हैं।
टीजर ने किया प्रशंसकों को रोमांचित
तेलुगु में डेब्यू कर रहीं जाह्नवी कपूर
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' के जरिए जाह्नवी कपूर अपना तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं और उन्होंने भी फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर ली है। सैफ अली खान भी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। यही वजह है कि दक्षिण से उत्तर तक, दर्शकों के बीच इस फिल्म की चर्चा है।
ऐसा था फिल्म का पहला पोस्टर
मार्च में जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका लुक साझा किया गया था। इसके बाद मई में जूनियर एनटीआर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फिल्म के नाम की घोषणा की गई थी। फिल्म के पोस्टर में एनटीआर पानी के बीच में एक चट्टान पर खड़े नजर आ रहे थे। काले कपड़ों में उनका लुक और भी प्रचंड दिख रहा था। साथ में उनके हाथ में भाला भी मौजूद था।
कतार में हैं ये पैन इंडिया फिल्में
इन दिनों पैन इंडिया फिल्म का बोलबाला है। इनमें से सबसे चर्चित फिल्म प्रभास की 'कल्की 2898 AD' है। यह फिल्म अब तक 'प्रोजेक्ट K' के नाम से जानी जा रही थी। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। प्रभास की ही 'सालार' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह सितंबर में रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की 'जवान' की देशभर में चर्चा है। एटली की इस फिल्म से नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।