'लक्ष्मी बम' पर लगा 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप, हुई बैन की मांग
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। इसी बीच फिल्म विवादों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बॉयकॉट करना शुरु कर दिया है।
अक्षय के किरदार के नाम के कारण हुआ हंगामा
दरअसल, फिल्म में अक्षय को आसिफ नाम के शख्स का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। जबकि कियारा ने प्रिया यादव नाम की लड़की की भूमिका निभाई है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और आसिफ, प्रिया के परिवार को उनकी शादी के लिए राजी करने के लिए उनके घर पहुंचता है। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि इसके जरिए 'लव जिहाद' को बढ़ावा दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
यह फिल्म सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में अक्षय को उसी किरदार में देखा जा रहा है जो 'कंचना' में राघव लॉरेंस ने निभाया था। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऑरिजिनल फिल्म में हीरो के किरदार का नाम राघव था तो उसके रीमके में आसिफ कैसे हो गया, जबकि हिरोइन के नाम में बिना बदलाव किए प्रिया ही रखा गया है। ऐसे में लोग फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा आएशा रजा मिश्रा, तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर और अश्विनी कलसेकर जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए देखा जा रहा है।
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि 'लक्ष्मी बम' को दिवाली के खास मौके पर यानी 9 नवंबर, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। जबकि इसी दिन इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में सिनेमाघरों में रिलीज मिली है। हालांकि, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी हॉटस्टार पर ही रिलीज किया जा रहा है। इस साल रिलीज होने वाली यह अक्षय कुमार की पहली साबित होगी। कोरोना वायरस के कारण उनकी सभी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है।