कारगिल के 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बन रही सीरीज, पर्दे पर दिखेगा भारतीय वायुसेना का पराक्रम
कोरोना महामारी के बाद से लोग सिनेमाघरों के बजाय घर पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं और वैसे भी अब लगभग हर फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT पर तो आती ही है। उधर वेब सीरीज के शौकीनों के लिए भी OTT पर कंटेंट की भरमार है। अब अगर आप सीरीज देखना पसंद करते हैं तो नेटफ्लिक्स आपको एक शानदार सौगात देने वाला है। इस प्लेटफाॅर्म पर आपको IAF के 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बनी सीरीज देखने को मिलेगी।
सामने आएगी भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक मिशन की कहानी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए मिशन ऑपरेशन सफेद सागर पर एक वॉर ड्रामा सीरीज बना रहा है। लोकप्रिय वेब सीरीज 'असुर' के निर्देशक ओनी सेन को इस प्रोजेक्ट के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह शो नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों को खदेड़ने के लिए चलाए गए भारतीय वायुसेना के 47-दिवसीय ऐतिहासिक ऑपरेशन को पर्दे पर लाएगा।
कब शुरू होगी शूटिंग?
ओनी सेन और शो की प्रोडक्शन टीम ने इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी और कौशल को प्रामाणिक रूप से चित्रित करने के लिए अच्छी-खासी रिसर्च की है। इस सीरीज से अभी तक कोई कलाकार नहीं जुड़ा है, लेकिन निर्माता इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस सीरीज का निर्माण मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले हो रहा है।
मैचबॉक्स के साथ खास है नेटफ्लिक्स का रिश्ता
बता दें कि मैचबॉक्स शॉट्स के साथ नेटफ्लिक्स का यह पहला सहयोग नहीं है। दोनों पहले भी राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' और करिश्मा तन्ना को लेकर वेब सीरीज 'स्कूप' के लिए साथ आ चुके हैं। उधर मैचबॉक्स अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814' में भी नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। अब इसकी रिलीज से पहले ही दोनों ने चौथे प्राेजेक्ट के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है।
ऑपरेशन सागर ने 'कारगिल विजय' में निभाई थी अहम भूमिका
कारगिल की जीत में न सिर्फ ऑपरेशन विजय, बल्कि IAF के 'ऑपरेशन सफेद सागर' ने भी बड़ा योगदान दिया था। एयरफोर्स न होती तो सैकड़ों जवानों की लाशों के ढेर लग जाते। ये ऑपरेशन ऐसे समय शुरू किया गया था, जब ऊंचाई पर बैठकर पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना के जवानों पर सीधा निशाना लगा रहे थे। तब एयरफोर्स ने दखल दिया और कारगिल की चोटियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी सैनिकों पर हवाई हमले किए और उनके ठिकाने तबाह कर दिए।