नेहा कक्कड़ ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल सिंगर्स सेलेना गोम्ज और एरियाना ग्रैंडे को पछाड़ निकलीं आगे
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने करियर में 'साकी साकी...' और 'आंखे मारे' जैसे कई बेहतरीन गाने देकर हर किसी के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है। अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन हो गया है। उन्होंने अब अपनी सिंगिंग से सभी बड़े-बड़े सिंगर्स को मात देते हुए दुनिया के टॉप 10 सिंगर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
Ex Acts Charts ने जारी की लिस्ट
हाल ही में Ex Acts Charts ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस लिस्ट को उन्होंने पूरी दुनिया में 2019 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला सिंगर्स के आधार पर बनाया है। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि कार्डी बी 4.8 बिलियन व्यूज के साथ पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। वहीं नेहा कक्कड़ 4.5 बिलियन व्यूज के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
कोई दूसरा भारतीय सिंगर नहीं बना पाया अपनी जगह
दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में केरोल जी, सेलेना गोम्ज, एंड्रीयाना ग्रैंडे, ब्लैकपिंक और निक्की मिनाज जैसी इंटरनेशनल और मशहूर सिंगर्स के नाम शामिल हैं। हालांकि, नेहा इन सभी को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर हैं। उनके अलावा अन्य कोई भारतीय सिंगर इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है। इस लिस्ट को नेहा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके बाद से फैंस ने उन्हें बधाईयां देना शुरु कर दिया है।
नेहा कक्कड़ ने शेयर की लिस्ट
इस शो को लेकर चर्चा में हैं नेहा कक्कड़
गौरतलब है कि नेहा इन दिनों अपने एक अनोखे सिंगिंग रिलयलिटी शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके इस शो को 'घर घर सिंगर' का नाम दिया गया है और इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिए जाने भी शुरु हो चुके हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों को घर से ही अपने वीडियोज बनाकर देने होंगे। जिसे नेहा कक्कड़ भी अपने घर में बैठे ही जज करेंगी।
अपने शो को लेकर उत्साहित हैं नेहा कक्कड़
नेहा इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसमें पहली बार वो अपनी बहन सोनू और भाई टोनी के साथ जज के तौर पर दिखाई देंगी। बता दें कि इस शो को जल्द ही Zee टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।