ऋषि कपूर करवा रहे हैं कैंसर का इलाज, नीतू का इंस्टाग्राम पोस्ट कर रहा इशारा
क्या है खबर?
ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से अपनी बीमारी का इलाज अमेरिका में करवा रहे हैं।
अब तक इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है कि ऋषि को कौन सी बीमारी है, लेकिन हाल ही में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पारिवारिक तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि ऋषि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
इंस्टाग्राम
नीतू ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ये
नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर नए साल का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें नीतू के अलावा ऋषि, रणबीर, बेटी रिद्धिमा व आलिया भट्ट भी नज़र आ रही हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में नीतू ने लिखा है कि, 'हैप्पी 2019! कोई संकल्प नहीं, इस साल के लिए सिर्फ कामना है!!! कम प्रदूषण और ट्रैफिक हो!!! उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ एक राशि (कर्क) से ज्यादा कुछ न रहे।'
ख़बरें
ऋषि की बीमारी को लेकर लगाए जा रहे कयास
नीतू की लिखी इन लाइनों में जिस वाक्य ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वह, 'उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ एक राशि से ज्यादा कुछ न रहे' है।
इसके बाद से अनुमान लगाना शुरू हो चुका है कि पिछले दिनों जो ऋषि की कैंसर की ख़बरें आईं थी, वह सही थीं।
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि ऋषि बीमारी से उबर चुके हों और रिकवरी कर रहे हों।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नीतू का इंस्टाग्राम पर पोस्ट
जानकारी
मां की अंतिम विदाई में नहीं पहुंचे थे ऋषि
ऋषि के अमेरिका जाते ही उनकी मां का 01 अक्टूबर, 2018 को निधन हो गया था, लेकिन अपने इलाज की वजह से वह मां को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए थे। ऋषि को अमेरिका में इलाज करवाते हुए तीन महीने हो गए हैं।
अफ़वाह
रणधीर ने कैंसर की अफ़वाहों पर लगाया था विराम
गौरतलब है ऋषि ने सितंबर, 2018 में ट्वीट के जरिए बताया था कि वह अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से परेशान न होने के लिए भी कहा था।
इसके बाद हर जगह ऋषि को कैंसर होने की अफ़वाह उड़ी थी।
अफवाहों पर विराम लगाते हुए ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि न ही उन्हें और न ही ऋषि को पता है कि उन्हें क्या हुआ है।