'लस्ट स्टोरीज 2' में नीना गुप्ता ने क्यों निभाया 'दादी मां' का किरदार? बताई वजह
इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' चर्चा में है। नेटफ्लिक्स के इस चर्चित शो का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है और इसके टीजर और ट्रेलर को खूब सुर्खियां मिल चुकी हैं। जब शो का ट्रेलर आया तो नीना गुप्ता के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शो में वह एक दादी के किरदार में हैं। अपनी भूमिकाओं को लेकर सजग रहने वालीं नीना ने अपने लिए दादी का किरदार क्यों चुना? उन्होंने इसकी वजह बताई है।
किशोरों से सेक्स पर बात करना जरूरी- नीना
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में नीना ने 'लस्ट स्टोरीज 2' के किरदार पर बात की। 'दादी मां' का किरदार निभाने की वजह पर नीना ने कहा, "जो बात मैं कह रही हूं, वह अगर कोई दादी मां नहीं कह रही है, तो उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए यह जरूरी है कि ये बातें दादी मां कहें।" नीना ने कहा कि किशोरों से सेक्स की बातें करना बेहद जरूरी है।
कॉलेज पहुंचने तक नहीं थी इन बातों की जानकारी
अपने बचपन के बारे में उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि सेक्स क्या होता है। मेरी मां ने कभी नहीं बताया कि सेक्स क्या होता है, पीरियड्स क्या होते हैं। हमारी फिल्मों का शुक्रिया कि कॉलेज पहुंचने तक मुझे लगता था कि किस करने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि बस शादी से पहले लड़कियों को थोड़ी-बहुत जानकारी दे दी जाती थी, जिससे वे डर न जाएं। आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है।
ऐसी दादी बनी हैं नीना
'लस्ट स्टोरीज 2' में नीना आर बाल्कि की कहानी में नजर आएंगी। इसमें वह एक दादी मां का किरदार निभा रही हैं, जो नई पीढ़ी के सामने सेक्स को लेकर खुलकर बात करती है। वह उन्हें यह भी समझाती है कि इसमें झेंपने वाली कोई बात नहीं है। शो में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह 29 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।
2018 में आई थी 'लस्ट स्टोरीज'
'लस्ट स्टोरीज' 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। इसमें वासना (लस्ट) पर आधारित 4 कहानियां दिखाई गई थीं। इन कहानियों का निर्देशन अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने किया था। पिछली बार इसमें कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जयदीप अहलावत, नेहा धूपिया और राधिका आप्टे नजर आए थे।