नीना गुप्ता और रकुल प्रीत ने फिल्म के लिए मिलाया हाथ, लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को पिछली बार 'इश्क-ए-नादान ' में देखा गया था, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। इसमें उन्होंने अपनी अकादारी के लिए खूब प्रशंसा हासिल की थी।
अब नीना की आगामी फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल, नीना ने एक कॉमेडी फिल्म के लिए रकुल प्रीत सिंह संग हाथ मिलाया है।
फिल्म की शूटिंग 4 नवंबर से अलीबाग में शुरू होगी। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रिपोर्ट
आशीष आर शुक्ला करेंगे फिल्म का निर्देशन
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में सूत्र ने कहा, "नीना कॉमेडी फिल्म में रकुल के साथ अभिनय करेंगी, जिसका अभी नाम तय नहीं हुआ है। दोनों अभिनेत्रियां 4 नवंबर से अलीबाग में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
नीना और रकुल की इस फिल्म का निर्देशन आशीष आर शुक्ला द्वारा किया जाएगा, जिन्हें वेब सीरीज 'कैंडी' और 'अनदेखी' के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म के लिए रकुल और नीना पहली बार साथ आए हैं।
रकुल और नीना
ये हैं रकुल और नीना की आगामी फिल्में
रकुल को आखिरी बार फिल्म 'आई लव यू' में देखा गया था, जो जियो सिनेमा पर मौजूद है।
उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वह कमल हासन के साथ फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी।
इसके अलावा रकुल 'अयलान' में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
दूसरी ओर, फिलहाल नीना ने अपने किसी भी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।