करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल हुए सितारों को भेजा जा सकता है समन- रिपोर्ट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी है। इसके बाद ही फिल्मकार करण जौहर की 2019 में हुई हाउस पार्टी सुर्खियों में आ गई है। पहले NCB की ओर से कहा जा रहा था कि इस पार्टी का ड्रग से कोई संबंध नहीं है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार NCB पार्टी के वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज सकती है।
पार्टी में शामिल सितारों को जारी हो सकता है समन
दरअसल, कहा जा रहा है कि करण की इस पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NCB इस पार्टी में शामिल सभी हस्तियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी और वरुण धवन जैसे सितारे दिखाई दे रहे हैं।
वकील भी दर्ज करवा सकते हैं बयान
इस वीडियो की दोबारा जांच कर सितारों को कब तक समन भेजे जाएंगे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा NCB सितारों का बयान ई-मेल या उनके वकीलों के माध्यम से भी दर्ज कर सकती है।
दोबारा जांच पर अकाली दल के नेता ने जताया आश्चर्य
वीडियो की दोबारा जांच को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, "मुझे आश्चर्य है कि जब एक बार यह वीडियो ऑथेंटिक पाया जा चुका है तो फिर आखिर क्यों इसे दोबारा जांच के लिए भेजा जा रहा है।" बता दें कि इससे पहले सिरसा ने ही NCB में इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने का दावा करते हुए NCB में पार्टी में शामिल सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
करण जौहर ने दी थी पार्टी पर सफाई
करण जौहर ने इस वीडियो पर विवाद बढ़ता देख सफाई में कहा था कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा कुछ अगर वहां होता तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट ही नहीं करते। इसके बाद उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले क्षितिज प्रसाद के गिरफ्तार होने के बाद भी उन्होंने कहा था कि कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है यह जानना उनका काम नहीं है।
देखिए करण जौहर की हाउस पार्टी का वीडियो
दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल से हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कुछ समय पहले NCB ने ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की। जहां सभी ने NCB को यही बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। रिपोर्ट्स के अनुसार एजेंसी की ओर से अब भी इन अभिनेत्रियों को क्लीन चिट नहीं मिली है। जबकि इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती अब भी न्यायिक हिरासत में है और उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया है।