ड्रग्स मामला: दीपिका, सारा और श्रद्धा को नहीं मिली क्लीन चिट, NCB ने दिया बयान
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन सभी खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीन चिट मिल गई है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर KPS मल्होत्रा ने कहा कि समाचार एजेंसियां सच्चाई और तथ्यों से अंजान हैं। हम इस तरह की खबरों का खंडन जारी कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह NCB ने दीपिका, सारा और श्रद्धा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की है। इनमें अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भी नाम शामिल हैं। इसके बाद NCB ने इन सितारों के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान सभी फिल्मी सितारों ने NCB को यही बयान दिया कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है।
NCB की रडार पर कई बॉलीवुड हस्तियां
NCB ने अपने बयान में यह भी साफ कर दिया है कि अब तक ड्रग मामले में जितने भी लोगों से पूछताछ की गई है उन बयानों की कड़ियां जोड़कर समीक्षा की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय NCB की रडार पर बॉलीवुड के कई बड़े नाम है। लेकिन किसी को भी समन जारी करने से पहले NCB सभी के खिलाफ ठोस सबूत जमा करने में जुटी हुई है।
इस तरह ड्रग मामले में जुड़ी दीपिका, सारा और श्रद्धा
पिछले ही दिनों NCB के सामने दीपिका और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश की 2017 की एक व्हाटट्सऐप चैट आई थी। जिसमें वह माल, वीड, हैश और डूब जैसे ड्रग्स के सिलसिले में बात कर रही थीं। वहीं, श्रद्धा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा की भी एक ड्रग चैट मिली थी। जिसमें श्रद्धा उनसे CBD ऑयल की मांग कर रही थीं। जबकि सारा का नाम रिया ने NCB को बताया था।
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
बता दें कि ड्रग मामले में NCB अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती सहित सुशांत के दो कर्मचारी भी हैं। वहीं, रिया को 8 सितबंर को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, इसके बाद इस अवधि को बढ़ाकर 6 अक्टूबर तक कर दिया गया है। मंगलवाल को बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें फैसला सुरक्षित रखा गया।