नयनतारा की आखिरी फिल्म होगी शाहरुख खान की 'जवान', एक्टिंग से बनाई दूरी- रिपोर्ट्स
भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा से जुड़ी अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे उनके प्रशंसकों का दिल बेशक टूट जाएगा। दरअसल, अभिनेत्री अपने परिवार की खातिर अभिनय से दूर हो रही हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। यह चर्चा जोरों पर है कि शाहरुख खान के साथ 'जवान' बतौर अभिनेत्री उनकी आखिरी फिल्म होगी, इसके बाद वह किसी फिल्म में अभिनय करती नहीं दिखेंगी।
बच्चों की देखभाल के लिए छोड़ रहीं अभिनय
नयनतारा फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। इस खबर से उनके हिंदी भाषी प्रशंसक भी फूले नहीं समा रहे थे। उन्हें लगा था कि अब नयनतारा साउथ के बाद बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने आ रही हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वह कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं करेंगी। उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश के लिए यह कदम उठाया है। नयनतारा अब पूरी तरह से अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।
पति के साथ प्रोडक्शन का काम संभालेंगी नयनतारा
पिछले साल अक्टूबर में नयनतारा ने सरोगेसी से जुड़वा बच्चों के जन्म दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बच्चों की देखभाल के साथ अपने पति विग्नेश शिवन के प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स को भी संभालेंगी। नयनतारा अब बस पर्दे के पीछे का काम संभालेंगी। अभिनय में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि, इस पर नयनतारा का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इन खबरों से उनके प्रशंसकों के चेहरे पर मायूसी जरूर आ गई है।
बीते दिनों कास्टिंग काउच को लेकर सुर्खियों में थीं नयनतारा
पिछले दिनों नयनतारा कास्टिंग काउच को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने कहा था कि वह भी करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। नयनतारा के मुताबिक, निर्माता की फिल्म में उन्हें लीड रोल देने के बदले कुछ मांगे थीं, लेकिन उन्होंने उसकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया। नयनतारा कहती हैं कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा से भरोसा रहा है, इसलिए उन्होंने कभी कास्टिंग काउच को खुद पर हावी नहीं होने दिया।
साउथ में बेहद लोकप्रिय हैं नयनतारा
अभिनेत्री और निर्माता नयनतारा साउथ में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये लेती हैं। 'जवान' के लिए उन्हें 35 करोड़ रुपये मिले हैं। पिछले दो दशक में 70 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं नयनतारा को सर्वश्रेष्ठ तमिल और सर्वश्रेष्ठ मलयालम अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। 2018 में वह फोर्ब्स इंडिया में जगह बनाने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की एकमात्र अभिनेत्री थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
नयनतारा अभिनय जगत में कदम रखने से पहले मॉडलिंग करती थीं। उनके मॉडलिंग असाइनमेंट देखकर ही फिल्म निर्माता सथ्यन एंथिकैड ने फिल्म 'मनासिनक्कारे' के लिए उनसे संपर्क किया था। नयनतारा यूं तो CA बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया।