
नवाजुद्दीन ने छोटे-मोटे किरदारों से की तौबा, बोले- 25 करोड़ दोगे, तब भी नहीं करूंगा
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। भले ही उन्हें कभी सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन अपने मंझे हुए अभिनय से उन्होंने अच्छे-अच्छे सुपरस्टार्स के छक्के छुड़ाए हैं।
नवाजुद्दीन हमेशा से मुखर रहे हैं। वह अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में जब उनसे छोटी भूमिकाएं करने की बात की गई तो वह इनसे हाथ जोड़ते नजर आए।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले नवाजुद्दीन।
दो टूक
दौलत-शोहरत को अपने पीछे भगाएं- नवाजुद्दीन
ईटाइम्स से नवाजुद्दीन ने कहा, "मैंने अपने करियर में न जाने कितनी छोटी भूमिकाएं की हैं। अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तो भी मैं छोटे किरदार नहीं करूंगा। पैसा और शोहरत आपके काम का नतीजा है।"
उन्होंने कहा, "अगर आप अच्छा काम करेंगे तो दौलत और शोहरत आपके पीछे भागेगी। अगर आप इनका पीछा करेंगे तो आप उन्हें कभी नहीं पा सकेंगे, इसलिए खुद को ऐसा बनाएं कि दौलत-शोहरत आपकी गुलाम हो जाए और आपके पीछे भागे।"
खुलासा
विदेशी फिल्मों में छोटी भूमिका ना करने की खाई थी कसम
नवाजुद्दीन भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अब वह एक अमेरिकी फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में भी नजर आने वाले हैं, जिसके वह हीरो हैं। इस फिल्म के निर्देशक रॉबर्टो जिराल्ट हैं।
नवाजुद्दीन का कहना है कि उन्होंने तब तक कोई विदेशी फिल्म नहीं करने की कसम खाई थी, जब तक कि उन्हें लीड रोल की पेशकश नहीं की जाती। आज भी अगर कोई विदेशी फिल्म उन्हें छोटी भूमिका देगी तो नवाजुद्दीन उसके लिए हामी नहीं भरेंगे।
फोकस
बस अभिनय पर ध्यान देना चाहते हैं नवाजुद्दीन
आजकल कलाकार कई अलग-अलग कामों में हाथ आजमा रहे हैं। जब नवाजुद्दीन से इस पर सवाल पूछा गया तो वह बोले, "मैं सिर्फ और सिर्फ अभिनय करना चाहता हूं। बस ये एक ही चीज मुझसे हो जाए तो काफी है।"
बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने कई महिला निर्देशकों के साथ काम किया है। उनके मुताबिक, महिलाओं के सोचने का नजरिया बहुत खूबसूरत होता है। वह कहते हैं कि कला किसी जेंडर की मोहताज नहीं होती।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन फिल्म 'हड्डी' में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे देख लोगों ने उन्हें ऑस्कर का दावेदार बता डाला है।
वह फिल्म 'अद्भुत' में नजर आएंगे। 'टीकू वेड्स शेरू' उनके खाते से जुड़ी है।
'नूरानी चेहरा' में नवाजुद्दीन की जोड़ी नुपुर सैनन के साथ बनी है, वहीं 'बोले चूड़ियां', 'जोगिरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'अफवाह' भी उनकी आगामी चर्चित फिल्मों में शुमार हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नवाजुद्दीन ने 2012 में फिल्म 'पतंग' से फीचर फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि, इससे पहले ही 2007 में फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से वह दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए थे। नवाजुद्दीन एक राष्ट्रीय पुरस्कार, एक IIFA पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं।