नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें वह एक किन्नर के किरदार में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने बुधवार (23 अगस्त) को 'हड्डी' का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें नवाजुद्दीन के खतरनाक अवतार और उनकी शानदार अदाकारी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'हड्डी' का प्रीमियर 7 सितंबर को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा। इसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है।
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
नवाज ने इंस्टाग्राम पर 'हड्डी' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या बदला कभी इतना भयानक लगा है? हड्डी आ रही है प्रतिशोध की एक ऐसी कहानी के साथ जो आपको अपनी सीट से झकझोर कर रख देगी। 7 सितंबर को केवल ZEE5 पर रिलीज हो रही है।' संजय साहा और राधिका नंदा ने 'हड्डी' का निर्माण किया है। इसमें अनुराग कश्यप, मोहम्मद जीशान, इला अरुण, सौरभ सचदेवा, राजेश कुमार, श्रीधर दुबे और सहर्ष शुक्ला भी हैं।