Page Loader
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या की हिंदी सुन चौंक जाते हैं लोग, बोलीं- हैरानी होती है 
नव्या नवेली नंदा ने की अपने बिजनेस पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@navyananda)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या की हिंदी सुन चौंक जाते हैं लोग, बोलीं- हैरानी होती है 

लेखन मेघा
Nov 19, 2023
07:12 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली भले ही फिल्मी दुनिया में नहीं आना चाहतीं, लेकिन वो अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। नव्या ने हाल ही में पहली बार रैंप वॉक किया था तो उनके पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब नव्या ने बताया कि उन्हें इस बात से हैरानी होती कि लोग अभी भी यह जानकर चौंक जाते हैं कि वह हिंदी बोलती हैं।

बयान

क्या कहना है नव्या का?

हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में नव्या ने कहा, "यह थोड़ा परेशान करने वाला है क्योंकि जब मैं हिंदी में बात करती हूं तो लोग चौंक जाते हैं। वे मुझसे पूछते हैं कि ओह, तुम्हें हिंदी आती है?" नव्या कहती हैं कि ये बहुत ही आसान-सी बात है कि लोगों को अपनी भाषा आनी चाहिए। ऐसे में वह कभी भी ये बात नहीं समझ पाती कि लोग ऐसा बर्ताव क्यों करते हैं।

बयान

अपने परिवार के बिजनेस का हिस्सा बनीं नव्या 

नव्या हाल ही में अपने परिवार के बिजनेस, एस्कॉर्ट्स ग्रुप में शामिल हुई हैं, जो देश में कृषि क्षेत्र में काम करता है। इसके साथ ही वह एक उद्यमी भी हैं। इस बारे में बात करते हुए नव्या ने कहा कि 21 साल की उम्र में अपने बिजनेस को शुरू करने की बात करना ज्यादातर लोगों के लिए वास्तविकता नहीं होती, लेकिन वह अपने परिवार की वजह से यह सब करने में सक्षम हुई हैं।

मदद

परिवार की मदद से जल्दी हासिल किया मुकाम 

नव्या ने कहा, "मैं एक अच्छे परिवार से आती हूं, जहां मुझे यह सब करने का अवसर मिला। मेरे परिवार ने मुझे आर्थिक रूप से समर्थन दिया, मुझे बहुत सारे अवसर मिले जो लोगों को नहीं मिलते। ऐसे में मेरे लिए इस उम्र में ये सब करना मेरे परिवार की मदद से हो पाया है।" नव्या इसका सम्मान करती हैं और कहती हैं कि वह ये मुकाम हासिल जरूर करती क्योंकि वह महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन शायद इतना जल्दी नहीं होता।

परिचय

नव्या बिजनेस तो भाई बॉलीवुड में रखने जा रहे कदम 

श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या 'प्रोजेक्ट नवेली' चलाती हैं, जो भारत में लैंगिक अंतर को लेकर उनकी पहल है। एक ओर नव्या बिजनेस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं, वहीं उनके भाई अगस्त्य नंदा फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अगस्त्य, जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' का हिस्सा हैं, जिससे उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।