कृष्णा ने किया खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' में कब वापसी करने वाले हैं सिद्धू
कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। TRP के मामले में भी कपिल का शो लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं, शो में कपिल के अलावा कृ्ष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रबर्ती भी अर्चना पूरण सिंह का मजाक उड़ाती नज़र आती हैं। इस बार तो मजाक-मजाक में कृष्णा ने यह तक खुलासा कर दिया कि 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्दू लौट रहे हैं।
शो में अर्चना के पति का कृष्णा ने उड़ाया मजाक
दरअसल, पिछले हफ्ते प्रसारित हुए एपिसो़ड में कपिल के गेस्ट उस्ताद पद्मश्री पूरणचंद वदाली और उनके बेटे लखविंदर वदाली बने थे। वहीं, अर्चना के पति परमीत सेठी आडियंस में बैठे हुए थे। इसी एपिसोड के दौरान कृष्णा, परमीत को चिढ़ा रहे थे कि क्या वह उन्हें शो में रिप्लेस करने आए हैं। इस पर कपिल, कृष्णा से मजाक ना उड़ाने के लिए कहते हैं। कपिल की बात का जवाब देने पर शायद कृष्णा बड़ा खुलासा कर गए।
शो में वापसी करेंगे सिद्दू!
कृष्णा, कपिल को जवाब देते हुए कहते हैं कि वह खुद अर्चना का मजाक पिछले 90 दिनों से उड़ा रहे हैं और 100वें दिन पूरे होने पर सिद्दू शो में वापसी कर लेंगे और अर्चना को रिप्लेस कर देंगे। इस पर हमेशा की तरह अर्चना हंसने लगती हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्या कृष्णा ने यह बात मजाक में कही है या फिर सच में शो में सिद्दू वापसी करने वाले हैं!
शो में सिद्दू को मिस करते हैं कपिल
वहीं, इसके पहले एक एपिसोड में कपिल ने कहा भी था कि वह शो में सिद्दू की कंपनी को काफी मिस करते हैं और शो में उनके बिना एक खालीपन सा है। इस कमेंट पर अर्चना आश्चर्यचकित दिखीं थीं।
क्या शो में सिद्दू की वापसी के संकेत दे रही है कपिल की टीम?
वहीं, लगातार कपिल और उनकी टीम द्वारा सिद्धू के बारे में बात करने से इस बात की भी संभावनाएं कि शायद वह शो में लौटने वाले हैं। एक संभावना ये भी हो सकती है कि अर्चना को शो में कपिल और कृष्णा द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा। कपिल के दिमाग और मेकर्स क्या करने वाले हैं ये तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा। लेकिन हम बस यही आशा करते हैं कि शो दर्शकों को हंसाता रहे।