हार्दिक पांड्या लेंगे नताशा स्टैनकोविक से तलाक? देना पड़ सकता है जायदाद का इतना बड़ा हिस्सा
क्या है खबर?
बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का रिश्ता बहुत पुराना है। हमने बहुत सी अभिनेत्रियों को क्रिकेटर्स से शादी रचाते देखा है।
इन्हीं में से एक मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक हैं, जिन्होंने हार्दिक पांड्या को अपना जीवनसाथी चुना।
दोनों की जोड़ी काफी चर्चित है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से खबरें तेज हैं कि हार्दिक और नताशा तलाक ले रहे हैं।
इस तरह की अफवाहें अचानक कहां से और क्यों शुरू हुईं, चलिए विस्तार से पूरा मामला जानते हैं।
अफवाहें
कैसे शुरू हुईं तलाक की अटकलें?
कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक और नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों तलाक ले रहे हैं।
तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब नताशा ने अपने आधिकारिकब हैंडल से अपने नाम के आगे से हार्दिक का सरनेम पांड्या हटा दिया।
दावा किया जा रहा है कि नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी बहुत सी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है।
तलाक
अपनी 70 प्रतिशत संपत्ति नताशा को देंगे हार्दिक?
अब इन सब खबरों के बीच हार्दिक और नताशा के रिश्ते पर नया अपडेट आया है, जिसने सनसनी मचा दी है।
ताजा खबर के अनुसार, अगर हार्दिक अपनी पत्नी से तलाक लेते हैं तो उन्हें गुजारा भत्ता के तौर पर अपनी 70 % संपत्ति नताशा को देनी होगी।
हालांकि, अभी तक नताशा और हार्दिक का अफवाहों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। दोनों ने जहां इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, वहीं इन्हें नकारा भी नहीं है।
हैरान-परेशाकन
हार्दिक और नताशा की जोड़ी टूटने की खबरों से दुखी हैं प्रशंसक
सोशल मीडिया यूजर्स ने नताशा और हार्दिक की तलाक की अफवाहों को लेकर काफी परेशान हैं। सभी उन्हें साथ देखना चाहते हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मुझे हार्दिक के लिए बहुत बुरा लग रहा है। पारिवारिक समस्याओं, फ्रेंचाइजी का दबाव, विश्व कप और सभी ट्रोलिंग के बीच भी वह मजबूत बनने की कोशिश कर रहे हैं।'
एक अन्य ने क्रिकेटर को सुझाव दिया, 'भाई को अभी अपनी सारी संपत्ति अपनी मां के नाम कर देनी चाहिए।'
शादी
2020 में शादी के बंधन में बंधे थे हार्दिक-नताशा
बता दें, हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी।
दोनों के घर 30 जुलाई, 2020 को बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।
हार्दिक और नताशा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी। तब यह जोड़ी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।