नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बातें
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी वेब सीरीज 'ताज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें वह मुगल सम्राट अकबर के किरदार में नजर आए हैं। इस सबके बीच अब शाह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमानों के खिलाफ सिनेमा के माध्यम से सरकार द्वारा चतुराई से नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो अब फैशन बन गया है।
वोट पाने के लिए किया जा रहा ऐसा- शाह
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान शाह से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह चिंताजनक कि कुछ फिल्मों और शो का गलत जानकारी देने और प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल हो रहा है? इस पर उन्होंने कहा, "हां, यह चिंताजनक है कि शो और फिल्मों का इस्तेमाल दुष्प्रचार के रूप में हो रहा है। ऐसा चुनाव में वोट पान के लिए किया जा रहा है। सत्ताधारी दल ने बड़ी ही चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है।"
पढ़े-लिखे लोग भी कर रहे नफरत- शाह
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाह ने कहा का अब मुस्लिम से नफरत करना ट्रेंड बन गया है। उन्होंने कहा, "आजकल पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना फैशन सा हो गया है। सत्ताधारी पार्टी ने लोगों के मन में यह बात डाल दी है।" उन्होंने कहा, "हम हमेशा हर जगह धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की बात करते रहते हैं, लेकिन फिर भी हर चीज में धर्म ही बीच में क्यों आ जाता है?"
मूक दर्शक बना रहता है चुनाव आयोग- शाह
शाह का कहना है कि चुनाव आयोग भी वोट पाने के लिए धर्म का उपयोग करने वाले राजनेताओं के सामने मूक दर्शक बना रहता है। उन्होंने कहा, "अगर कोई मुस्लिम नेता अल्लाहु अकबर का उपयोग करके वोट मांगता तो अब तक बवाल खड़ा हो जाता।" उन्होंने कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीजों का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी हार गए। मुझे लगता है धर्म का इस्तेमाल होना चुनाव में बंद हो जाएगा।"
इन परियोजनाओं का हिस्सा हैं शाह
शाह जल्द ही सबा आजाद के साथ 'मिनिमम' में नजर आने वाले हैं, वहीं इससे पहले वह 'कुत्ते' फिल्म का हिस्सा थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इसके अलावा ZEE5 पर आए 'ताज' के दोनों सीजन में उन्हें काफी पसंद किया गया है।
इस खबर को शेयर करें