नागा चैतन्य ने किया 'भूल भुलैया 2' के रीमेक का हिस्सा होने की खबरों का खंडन
बीते साल कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके तमिल और तेलुगू रीमेक बनने की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था कि 'भूल भुलैया 2' के इस द्विभाषी रीमेक में नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में होंगे। हालांकि, चैतन्य ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह करार दिया है।
झूठी हैं रीमेक का हिस्सा होने की खबरें- चैतन्य
चैतन्य की टीम ने उनके 'भूल भुलैया 2' के रीमेक में काम करने की खबरों से इनकार करते हुए इन बातों में कोई सच्चाई नहीं होने की बात कही। टीम ने कहा, 'भूल भुलैया 2 का रीमेक बनाने के बारे में जो खबरें प्रसारित की जा रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं।' ज्ञात हो कि कई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि फिल्म में चैतन्य कार्तिक की भूमिका निभाएंगे, वहीं ज्योतिका तब्बू के किरदार में दिखेंगी।
निर्माता राजा ने खरीदे फिल्म के अधिकार
हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने पुष्टि की थी कि उन्होंने 'भूल भुलैया 2' के अधिकार खरीदे हैं, जिसके बाद से ही इन खबरों ने जोर पकड़ा था। उन्होंने कहा, "मैंने 'भूल भुलैया 2' के दक्षिण रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। हम दक्षिण भारतीय दर्शकों, विशेष रूप से तमिल और तेलुगू दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कहानी में थोड़ा बदलाव करेंगे, लेकिन अधिकांश कहानी मूल फिल्म की ही रहेगी।"
निर्माता ने चैतन्य के फिल्म का हिस्सा होने पर की बात
निर्माता से जब चैतन्य और ज्योतिका के फिल्म का हिस्सा होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आपको यह किसने बताया? अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हम केवल तारीखों का इंतजार कर रहे हैं और सही सितारों को चुनने की प्रक्रिया में हैं।" साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "अभी मैं केवल यह पुष्टि कर सकता हूं कि हम जुलाई या अगस्त के महीने में शूटिंग शुरू कर देंगे।"
'भूल भुलैया 2' ने किया था शानदार प्रदर्शन
'भूल भुलैया 2' 2007 में आई प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया' का सीक्वल थी, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और यह दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
चैतन्य सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे हैं। चैतन्य ने 2009 में 'जोश' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह '100% लव', 'दोहचय', 'युद्धम शरणम' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे। बीते साल उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड में कदम रखा था।