नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला, तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों से हुई शादी
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के बड़े बेटे नागा चैतन्य ने आखिरकार अपनी मंगेतर शोभिता धुलिपाला के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। उनके साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। नागा और शोभिता 4 दिसंबर को एक भव्य समारोह में अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
इस खास स्टूडियो में सपन्न हुई शादी
नागा ने शोभिता संग आज अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर ली है। वह अपने जीवन के इस खास दिन को लेकर बेहद उत्साहित थे। नागा ने शोभिता से उसी अन्नापूर्णा स्टूडियो में शादी की, जिसे उनके दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर ने 1976 में बनवाया था। ये 22 एकड़ में बना स्टूडियो अक्किनेनी परिवार के लिए बेहद खास है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बने इस स्टूडियो में अब तक 60 बड़ी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
यहां देखिए तस्वीरें
इन सितारों ने की शिरकत
नागा-शोभिता ने तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों से शादी की। शादी की रस्में 8 घंटों तक चलीं। शादी से पहले 'पेली राता' रस्म हुई, जो दक्षिण संस्कृति के मुताबिक एक अहम रस्म है। इसके लिए आम और जामुन के पत्तों और बांस की छड़ी की सजावट की गई थी। चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर जैसे तेलुगू अभिनेता शादी में शामिल हुए। नयनतारा, अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली, प्रभास और पीवी सिंधु जैसी अन्य हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इस साल अगस्त में हुई थी सगाई
नागा ने इसी साल अगस्त में पिता नागार्जुन के घर पर शोभिता से सगाई की थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के रिहायशी इलाके जुबली हिल्स में स्थित है। नागार्जुन ने ही सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। हम शोभिता का परिवार में स्वागत करते हैं। दोनों को बहुत शुभकामनाएं।'
कैसे हुआ नागा-शोभिता का मिलन?
बताया जाता है कि नागा ने पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के कुछ महीनों बाद शोभिता को डेट करना शुरू कर दिया था। उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा तब मिली, जब उन्हें एक बार नहीं, बल्कि कई कार्यक्रमों में साथ-साथ देखा गया। दोनों मई, 2022 में मिले थे। उन्हें पहली बार हैदराबाद में साथ देखा गया था। हैदराबाद में नागा का घर है, जबकि शोभिता वहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए गई थीं।
नागा की दूसरी पत्नी हैं शोभिता
नागा ने पहले सामंथा संग घर बसाया था। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2017 में शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई और 4 साल बाद तलाक ले लिया। उनके अलगाव ने लोगों को हैरान कर दिया था।