
जन्मदिन विशेष: कियारा आडवाणी की फिल्में, जिनमें अभिनेत्री ने अपने हुनर को किया साबित
क्या है खबर?
बॉलीवुड जगत के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक बन चुकीं कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं।
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से लेकर 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों तक उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है और बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई हैं।
कियारा के करियर को आकार देने वाली 5 फिल्में हम यहां लेकर आए हैं, जिन्हें उनके प्रशंसकों को जरूर देखनी चाहिए।
#1
कबीर सिंह
साल 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह फिल्म में कियारा के भोले-भाले किरदार प्रीति को खूब पसंद किया गया था।
यह फिल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी, जिसमें किराया के साथ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में दिखे थे।
करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 379 करोड़ रुपये बटोरे थे।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन वाली यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
शेरशाह
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पराक्रम पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' में कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखी थीं।
साल 2021 में आई इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे।
विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा के किरदार में कियारा का गंभीर और भावुक अंदाज सभी को पसंद आया था।
आप करण जौहर की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
गुड न्यूज
साल 2019 में आई इस फिल्म में कियारा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थीं।
राज मेहता की इस फिल्म में IVF तकनीक में गड़बड़ के चलते दो जोड़ों के बच्चे कोख में अदल-बदल जाते हैं। इस फिल्म में कियारा का पंजाबी अंदाज और भोलापन दीवाना बना लेता है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की थी।
#4
भूल भुलैया 2
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री इस फिल्म में देखने को मिली थी। इसे 2007 की आई अक्षय कुमार की फिल्म के सीक्वल के तौर पर पेश किया गया था।
पिछले साल आई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कियारा ने रीत ठाकुर नाम की चुलबुली लड़की की भूमिका निभाई है।
अनीस बज्मी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#5
सत्यप्रेम की कथा
सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेर रही इस फिल्म में भी कियारा और कार्तिक दिखे हैं।
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुजरात के दो परिवारों की कहानी है, जो अलग सामाजिक स्तर के बावजूद एक-दूसरे से जुड़ते हैं।
इस फिल्म में कियारा का गंभीर अनुभव भी देखने को मिला है और निर्देशक समीर विद्वंस ने उन्हें अच्छा स्क्रीन स्पेस दिया है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।