पुलिस का दावा- बादशाह ने कबूली फर्जी व्यूज खरीदने की बात, रैपर ने किया इनकार
मुंबई पुलिस ने कहा है कि रैपर बादशाह ने व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपने एक गाने के वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए 72 लाख दिए थे। पुलिस बादशाह से एक ऐसे रैकेट के संंबंध में पूछताछ कर रही है जो सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स और व्यूज बेचता है। हालांकि, बादशाह ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बादशाह से लंबी पूछताछ की थी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बादशाह ने खरीदे थे व्यूज- पुलिस
अधिकारियों ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान बादशाह ने कबूला कि उन्होंने 72 लाख रुपये देकर अपने एक गाने के लिए 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे। वो ऐसा कर यूट्यूब पर गाना रिलीज होने के 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा व्यूज का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि बादशाह के गाने 'पागल है' का वीडियो रिलीज होने के बाद के 24 घंटों में यूट्यब पर 7.4 करोड़ बार देखा गया था।
बादशाह के दूसरों गानों के व्यूज की भी होगी जांच
7.4 करोड़ व्यूज के साथ बादशाह के इस गाने ने टेलर स्विफ्ट और कोरियाई बॉय बैंड BTS के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वहीं गूगल ने बादशाह के करोड़ों व्यूज वाले दावे से इनकार किया है। एक और पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम 'पागल है' के अलावा उनके दूसरे गानों की भी जांच कर रहे हैं।" इसके अलावा सोशल मीडिया पर बादशाह के फॉलोअर्स भी अचानक से बढ़ गए थे। क्राइम ब्रांच इस एंगल को भी खंगाल रही है।
बादशाह ने कबूली 72 लाख रुपये देने की बात- DCP
मुंबई पुलिस के DCP नंदकुमार ठाकुर ने बताया, "बादशाह ने यह बात स्वीकार कर ली है कि वो यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एक कंपनी को 72 लाख रुपये दिए।"
बादशाह ने किया आरोपों का खंडन
वहीं बादशाह ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि समन मिलने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से बात की। वो पूछताछ में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करता हूं और यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं कभी ऐसे कामों में शामिल नहीं रहा। कानून के तहत पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है और मुझे अथॉरिटीज पर पूरा भरोसा है।"
बादशाह के गानों के व्यूज पर शक
बादशाह के हर गाने में करोड़ों व्यूज आते हैं, जबकि इन्हीं गानों पर कमेंट्स करने वालों की संख्या हजारों में होती है। इसी बात ने क्राइम ब्रांच को भी हैरान कर दिया है। अब वह इन्हीं आंकड़ों को बादशाह से समझना चाहती है।
भूमि त्रिवेदी की वजह से सामने आया मामला
बता दें कि यह पूरा विवाद उस समय शुरु हुआ जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में एक फेक प्रोफाइल बनाए जाने का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नाम से एक फेक प्रोफाइल देखी। इसके बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरु की तो उन्होंने पाया कई बिजनेसमैन, खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियों सहित 176 लोगों ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे दिए थे।