आदित्य पंचोली मानहानि केस: कोर्ट में हाजिर होने के लिए कंगना-रंगोली को समन जारी
अभिनेत्री कंगना रनौत और विवादों का गहरा नाता है। अब मुंबई की एक कोर्ट में कंगना और उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के खिलाफ चल रहे आदित्य पंचोली द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में दोनों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, कोर्ट ने कंगना और रंगोली के खिलाफ मंगलवार को एक समन जारी कर दिया है। कंगना और रंगोली सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं, इसके बाद अदालत ने समन जारी किया है।
कंगना और रंगोली पर चल रहा है मानहानि का केस
मालूम हो कि कंगना और पंचोली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कंगना और रंगोली ने पंचोली पर हाउस अरेस्ट और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर भी पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना और रंगाली ने अपने आरोपों में रेप का भी इशारा किया था, लेकिन कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। इसके बाद पंचोली ने साल 2017 में दोनों पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
क्या था आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब का आरोप
चीफ मेट्रोपॉलिटन अदालत के मजिस्ट्रेट एस बी ढीगे ने पंचोली और ज़रीना वहाब द्वारा दायर चार मामलों में कंगना-रंगोली के खिलाफ दो-दो समन जारी किए हैं। मामले में जरीना और पंचोली ने कंगना-रंगोली पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। बता दें कि जहां कंगना के खिलाफ केस, नेशनल टेलीविजन पर पंचोली के खिलाफ दिए गए बयानों से संबंधित हैं तो वहीं, रंगोली पर सोशल मीडिया में पंचोली के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर किया गया था।
कंगना ने बोला था झूठ- पंचोली की वकील
पंचोली की वकील श्रेया श्रीवास्तव ने कहा, "कंगना ने आरोप लगाया था कि आदित्य ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया था और इस पर उनके खिलाफ कंगना ने FIR रजिस्टर करवाया था। लेकिन ऐसी कोई FIR रजिस्टर करवाई ही नहीं गई थी।" श्रीवास्तव ने आगे कहा. "ऐसे में प्रथम दृष्टिया मामला यही है कि कंगना ने पंचोली की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।" हालांकि, अभी इस पर कंगना की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
रंगोली ने सोशल मीडिया पर पंचोली और उनकी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश की- श्रीवास्तव
श्रीवास्तव ने दावा करते हुए आगे कहा, "रंगोली ने सोशल मीडिया पर पंचोली और उनकी पत्नी पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट किया था कि पंचोली के खिलाफ 2005-06 में एक FIR की गई थी।"
26 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई
बता दें कि कंगना टीवी पर कई बार पंचोली पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। वहीं, इस पर पंचोली का कहना है कि बिना किसी सबूत के उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया। जिसकी वजह से उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। इस मामले पर अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी और देखना ये होगा कि ये केस अब क्या नया मोड़ लेता है।