क्या 30 जून से फिर खुल जाएंगे सिनेमाघर? मल्टीप्लेक्स मालिकों ने की मांग
कोरोना वायरस के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री शांत हो गई है। इसके अलावा मार्च से सभी सिनेमाघर बंद किए जा चुके हैं। लॉकडाउन के बाद भी हालात सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं। इस कारण जहां एक ओर फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं मल्टीप्लेक्स के मालिकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब सिनेमाघरों के मालिक चाहते हैं कि जून के अंत तक फिर से उन्हें सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।
सिनेमाघर के मालिकों ने मांगी सरकार से अनुमति
सिनेमाघर के मालिकों ने अब इस सिलसिले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है। दरअसल, सिंगल स्क्रीन और मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मालिकों ने 30 जून से थिएटर्स फिर से शुरू करने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म प्रदर्शन के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि दर्शक इस नियम का पालन करें।
ऑनलाइन ही हो पाएगी टिकट बुकिंग
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार थिएटर में एक वक्त में सिर्फ 50 प्रतिशत तक लोगों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा टिकट्स की बुकिंग भी ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी। अगर सिनेमाघर जून में खुलते भी हैं तो पहले हॉलीवुड फिल्मों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसे लेकर मशहूर प्रदर्शक अक्षय राठी ने कहा, "टेनेट, 'वंडर वुमेन 1984' और 'मुलान' की जुलाई और अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है।"
पहले जैसा नहीं होगा सेट पर माहौल
सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म फिर से शुरु की जाए इससे पहले ही प्रड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की ओर से कई जरूरी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही संगठन ने कहा था कि अब सेट पर पहले जैसा माहौल देखने को नहीं मिलेगा। अब चीजे बदल चुकी हैं। हर किसी को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन नियमों में कहा गया, हाथ बार-बार धोना और सेनिटाइज करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
हर किसी को सेट पर इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
सेट पर मौजूद हर शख्स को थ्री लेयर वाला मेडिकल मास्क पहनना होगा। सेट पर न तो कोई हाथ मिलाएगा और न किस करना होगा। यहां तक कि दो लोग किसी भी वजह से एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं आएंगे। सेट पर या स्टूडियो में भी कोई सिगरेट शेयर नहीं कर सकता। इसके अलावा शूटिंग शुरु होने से 45 मिनट पहले हर दिन सेट पर मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव और ऐहतियात बरतने के तरीके बताए जाए।