
मुकेश खन्ना का दावा, बोले- शत्रुघन सिन्हा ने अपना पूरा करियर नकली आवाज से बनाया
क्या है खबर?
मुकेश खन्ना का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। हालांकि, अपने इस बड़बोलेपन के चलते उन्हें कई बार खरी-खोटी भी सुनने को मिली है।
मुकेश अक्सर बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा पर भी उनके निशाने पर रहे हैं।
हाल ही में एक बार फिर मुकेश ने उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
इसी के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह को भी आड़े हाथ लिया।
आइए जानें क्या कुछ बोले मुकेश।
खुलासा
नकली आवाज से शत्रुघ्न ने बनाई अपनी पहचान- मुकेश
मुकेश ने एक यूट्यूब चैनल पर बात कर कहा, "शत्रुघ्न मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा झूठी आवाज में बात की है। आपने देखा होगा, वह अपने गले से बात करते हैं, पेट से नहीं। खामोश... उनके गले से निकलता है।"
मुकेश ने बताया कि 'दोस्त' (1974) एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें शत्रुघ्न ने अपनी 'असली' आवाज का इस्तेमाल किया था।
निशाना
पहले भी शत्रुघ्न पर तंज कस चुके मुकेश
मुकेश आगे कहते हैं, "बाद में शत्रुघ्न ने झूठी आवाज के साथ एक छाप छोड़ी और यह उनके करियर के लिए कारगर साबित हुआ।"
यह पहला मौका नहीं है, जब मुकेश ने शत्रुघ्न को लेकर कुछ कहा हो।
इससे पहले जब रामायण के ज्ञान को लेकर जब सोनाक्षी सिन्हा की किरकिरी हुई थी तो मुकेश बोले थे कि इसमें अभिनेत्री की कोई गलती नहीं है, बल्कि इसके लिए जिम्मेदार शत्रुघ्न हैं, जिन्होंने अपनी बच्चों को रामायण का पाठ नहीं पढ़ाया।
दावा
नसीरुद्दीन को लेकर कही ये बात
मुकेश ने नसीरुद्दीन शाह पर कहा, "उन्होंने मुझसे बोला था कि मुकेश, बॉलीवुड में लोग क्या कर रहे हैं? पेड़ों के पीछे भाग रहे हैं, पक्षियों को दिखा रहे हैं। उस दिन मैंने भविष्यवाणी की थी कि जब वह मुख्यधारा के सिनेमा में आएंगे तो उन्हें कठिनाई होगी। बाद में नसीरुद्दीन ने 'हीरो हीरालाल' में काम किया, जहां उन्होंने सभी नाच-गाने किए।"
मुकेश बोले कि नसीरुद्दीन ने दाढ़ी इसलिए रखी, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी ठुड्डी छोटी है।
लोकप्रिय किरदार
'शक्तिमान' ने बनाया मुकेश को लोकप्रिय
बता दें कि 'शक्तिमान' मुकेश का सबसे लोकप्रिय किरदार है। 1997 में शुरू हुआ यह शो उस जमाने में बच्चों के लिए किसी जादुई दुनिया से कम नहीं था।
'शक्तिमान' और 'गंगाधर' के किरदार में मुकेश बच्चों को तरह-तरह की सीख सिखा जाते थे। मुकेश ही इस शो के निर्माता भी थे। उन्होंने अपने दोस्त से पैसे लेकर इस शो को शुरू किया था।
मुकेश ने फिल्मों में भी काम किया, लेकिन 'शक्तिमान' जैसी लोकप्रियता उन्हें किसी से नहीं मिली।