मुकेश भट्ट को 'आशिकी 3' का जल्दी ऐलान करने का मलाल, कहा- अटकलों से थक गया
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुराग बसु को सौंपी गई है।
फिल्म का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है और ऐसे में इससे जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं।
कभी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री को लेकर चर्चा तेज हो जाती है तो कभी इसकी शूटिंग की बात सामने आती है।
अब फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इसकी जल्दी घोषणा करने पर अफसोस जताया है।
परेशान
फिल्म से जुड़ी अफवाहों से परेशान हो गए हैं महेश
मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान मुकेश ने 'आशिकी 3' से जुड़ी अफवाहों पर निराशा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, "हमें इतनी जल्दी घोषणा नहीं करनी चाहिए थी। आए दिन फिल्म या उसकी कास्टिंग को लेकर अटकलें लगती रहती हैं। मैं अब इन कहानियों से थक चुका हूं।"
हाल ही में फिल्म के संगीत पर जनवरी 2024 से काम शुरू होने की बात सामने आई थी, लेकिन मुकेश ने बताया कि अभी स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू नहीं हुआ है।
स्क्रिप्ट
अनुराग अभी अन्य प्रोजेक्ट में हैं व्यस्त- मुकेश
इस दौरान मुकेश ने बताया कि निर्देशक अनुराग अभी अपने अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम नहीं हुआ है। एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी तो देखा जाएगा वे इस पर आगे बढ़ सकते हैं या नहीं।
मुकेश का कहना है कि कार्तिक के स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद ही वह इसके संगीत पर काम करेंगे। वह 'आशिकी 3' को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि सही तरीके से बनाना चाहते हैं।
कास्ट
कार्तिक के साथ बनेगी नई अभिनेत्री की जोड़ी
कार्तिक के फिल्म का हिस्सा होने की खबरें इसके ऐलान के साथ ही सामने आ गई थी। इसके बाद से ही अभिनेत्री के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
बीते दिनों फातिमा सना शेख का नाम सामने आया था, जिस पर महेश ने इन खबरों को गलत बताते हुए नई अभिनेत्री को लॉन्च करने की बात कही थी।
कुईमुई से बातचीत में निर्माता ने बताया कि स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही अभिनेत्री की तलाश शुरू की जाएगी।
विस्तार
1990 में आई थी फिल्म की पहली किस्त
1990 में फिल्म 'आशिकी' आई थी, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को लोगों का बेशुमार प्यार मिला और यह सफल साबित हुई।
2013 में इसका सीक्वल 'आशिकी 2' आया, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर शामिल थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और खासकर इसके गानों को लोकप्रियता मिली।
अब दर्शकों को इसकी तीसरी किस्त 'आशिकी 3' का इंतजार है।
आगामी फिल्म
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में कार्तिक और अनुराग
कार्तिक अब फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन कबीर खान करेंगे। यह दोनों की साथ में पहली फिल्म है, जो अगले साल जून में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया' की अगली किस्त में भी दिखेंगे।
अनुराग अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर व्यस्त हैं, जो 29 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और अली फजल शामिल हैं।