
महेंद्र सिंह धोनी से संजय दत्त तक, बायोपिक के लिए इन हस्तियों को मिली मोटी रकम
क्या है खबर?
बदलते वक्त के साथ दर्शकों की पसंद भी बदल गई है। आज दर्शक उन लोगों की कहानियों को पर्दे पर देखना पसंद कर रहे हैं, जिनकी कहानियां वे बचपन से सुनते आ रहे हैं, तभी तो बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बायोपिक फिल्मों होड़ लगी हुई है।
अब तक कई सफल बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको मिलवाएंगे उन हस्तियों से, जिनकी बायोपिक के राइट्स खरीदकर निर्माताओं को अपनी जेब खूब ढीली करनी पड़ी।
#1 और #2
महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर
निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में हीरो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
104 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 216 करोड़ रुपये कमाए थे। डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी को बायोपिक के लिए 45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिली थी।
उधर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनकी बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के लिए निर्माताओं ने 40 करोड़ रुपये दिए थे।
#3 और #4
मैरी कॉम और महावीर सिंह फोगाट
ओलिंपिक महिला बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम की असल जिंदगी पर उनके नाम से बनी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके लिए मैरी कॉम ने निर्माताओं से 25 लाख रुपये लिए थे।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद 38 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने करीब 86 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरी ओर आमिर खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' के लिए महावीर सिंह फोगाट ने 80 लाख रुपये लिए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#5 और #6
पान सिंह तोमर और लक्ष्मी अग्रवाल
फिल्म 'पान सिंह तोमर' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इरफान खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के लिए पान सिंह तोमर के भतीजे ने 15 लाख रुपये लिए थे। 2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
उधर एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'छपाक' के लिए 13 लाख रुपये लिए थे। दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
#7
संजय दत्त
संजय दत्त की बायोपिक के हीरो रणबीर कपूर थे और इसके निर्देशन की कमान राजकुमार हिरानी ने संभाली थी। इस बायोपिक फिल्म में जहां रणबीर ने संजू बाबा बनकर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया था, वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी खूब की थी।
बताया जाता है कि अपने ऊपर बनाई गई इस फिल्म के लिए संजय ने 9 से 10 करोड़ रुपये लिए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब पर है।
जानकारी
मिल्खा सिंह ने लिया केवल 1 रुपया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी बायोपिक के लिए एक भी रुपया नहीं लिया था, वहीं सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मिल्खा सिंह ने केवल 1 रुपया लिया था। फरहान अख्तर अभिनीत यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।