बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे एमएस धोनी, इस अभिनेता के साथ आएंगे नजर!
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि धोनी जल्द ही फिल्मों का रुख करते नज़र आ सकते हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं, लेकिन अब खबरें हैं कि धोनी एक्टिंग करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, धोनी के जिस फिल्म में अभिनय को लेकर चर्चाएं हैंं उसमें संजय दत्त को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है।
फिल्म में लीड रोल में होंगे संजय दत्त
कहा जा रहा है कि फिल्म का टाइटल 'डॉगहाउस' होगा, जिसे वायकॉम 18 स्टूियोज प्रोड्यूस करेगा। फिल्म को समीर कार्निक डायरेक्ट करेंगे। इसमें लीड रोल के लिए संजय को फाइनल कर लिया गया है। समीर, 'यमला पगला दीवाना' को डायरेक्ट कर चुके हैं। समीर की आखिरी फिल्म साल 2012 में आई 'चार दिन की चांदनी' थी। 'चार दिन की चांदनी' में तुषार कपूर और कुलराज रंधावा लीड रोल में दिखाई दिए थे।
'डॉगहाउस' में कैमियो कर सकते हैं धोनी!
रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी, 'डॉगहाउस' में कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा फिल्म के लिए 'पद्मावत' अभिनेता जिम शरभ को भी अप्रोच किया गया है। अभी जिम द्वारा फिल्म को सहमति नहीं दी गई है।
इमरान, सुनील और माधवन से मेकर्स की बातचीत जारी- रिपोर्ट्स
पीपिंग मून के सोर्स के मुताबिक, 'डॉगहाउस' की कहानी तीन अंडरडॉग्स के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इसमें लीड रोल के लिए कई बड़े नामों की चर्चा है। हालांकि, अभी सिर्फ संजय को ही फाइनल किया गया है। फिल्ममेकर्स बाकी के अहम किरदारों के लिए स्टार्स को फाइनल कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स द्वारा इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी और आर माधवन से बातचीत जारी है।
आखिरी बार 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलते दिखे थे धोनी
धोनी आखिरी बार 2019 विश्व कप में खेलते दिखे थे। विश्व कप के बाद उन्होंने सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए BCCI से दो महीने की छुट्टी ली थी। इसी कारण वह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी नवंबर में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। धोनी फिलहाल रांची में हैं और हाल ही में उनका एक वीडियो आया था, जिसमें वह टेनिस खेलते दिखाई दे रहे थे।
इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं संजय
फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और यह अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है। वहीं, संजय की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्में 'शमसेरा' और 'सड़क 2' है। संजय, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के तीसरे भाग में भी होंगे।