मृणाल ठाकुर हुई आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' से बाहर, जानिए क्या है वजह
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' का ऐलान किया था। फिल्म में आयुष्मान के साथ उभरती कलाकार मृणाल ठाकुर का नाम लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आया था। यह पहला मौका था जब आयुष्मान और मृणाल पर्दे पर साथ दिखते। फैंस भी इस फ्रेश जोड़ी के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब मृणाल ने फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
इस वजह से मृणाल को छोड़नी पड़ी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने 'डॉक्टर जी' के लिए लॉकडाउन से पहले की डेट्स दी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग टल गई। अब फिल्म की शूटिंग के लिए जो डेट्स फाइनल हुई हैं, वह मृणाल पहले ही अपनी अगली फिल्मों के लिए दे चुकी हैं। ऐसे में उनके पास इस फिल्म को छोड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा।
मेकर्स भी थे फ्रेश जोड़ी के लिए उत्साहित
'डॉक्टर जी' में मृणाल को एक दमदार किरदार में देखा जाने वाला था। मेकर्स भी इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर पेश करने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, अब फिल्म के लिए दूसरी अदाकारा की तलाश की जा रही है।
फिल्म में दिखाई जाएगी ऐसी कहानी
बता दें कि अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म की कहानी सौरभ भारत और विशाल बाघ ने लिखी है। फिल्म में स्त्री रोग से जुड़ी समस्याओं के बारे में दिखाया जाएगा। पहले इस फिल्म को 'स्त्री रोग विभाग' शीर्षक दिया गया था। लेकिन बाद में इसे बदलकर 'डॉक्टर जी' कर दिया गया। मेकर्स अब जल्द ही अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
इन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं मृणाल
मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय वह राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पीपा' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी फिल्म की शूटिंग डेट्स के कारण उन्हें 'डॉक्टर जी' छोड़नी पड़ी है। इसके अलावा जल्द ही उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में भी देखा जाएगा। इसके बाद मृणाल को राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' और उमेश शुक्ला की 'आंख मिचोली' में भी देखा जाने वाला है।