मृणाल ठाकुर ने साइन की अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, मिला सुपरस्टार नानी का साथ
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने टेलीविजन जगत से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में दस्तक दी और यहां भी अपने काम से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। अब एक और बढ़िया फिल्म उनके हाथ लग गई है। उनकी इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। खास बात यह है कि वह इसमें साउथ के सुपरस्टार नानी के साथ दिखेंगी। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
सामने आया फिल्म का टीजर
मृणाल, नानी की 30वीं फिल्म में उनके साथ दिखेंगी। यह मृणाल के करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो कई भाषाओं में आएगी। फिल्म का टीजर शेयर कर मृणाल ने लिखा, 'हम जो प्यार देते हैं, वहीं हमें वापस मिलता है।' फिल्म को मोहन चेरुकुरी, डॉ. विजेंदर रेड्डी तेगला और मूर्ति केएस ने मिलकर बनाया है। इसके निर्देशक हैं शौर्यव। फिल्म का संगीत मलयालम संगीतकार हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हृदयम' के संगीतकार थे।
मृणाल का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
पैन इंडिया का मतलब है किसी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म को कम से कम पांच भाषाओं में डब करके रिलीज करना। 2015 में तेलुगु फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग 'से पैन इंडिया ट्रेंड शुरू हुआ था। K.G.F: 2' और 'RRR' भी कई भाषाओं में रिलीज हुई।
साउथ में अपनी सफल शुरुआत कर चुकी हैं मृणाल
मृणाल ने दुलकर सलमान अभिनीत तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' से साउथ में कदम रखा था। यह एक छोटे बजट की फिल्म थी, जिसने बड़ा धमाका किया था। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था। राघवपुड़ी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर है।
मृणाल ने तय किया टीवी से बॉलीवुड तक का सफर
मृणाल ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने 2018 में फिल्म 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म 'सुपर 30' में नजर आईं। 'बाटला हाउस' और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'तूफान' में भी उन्हें देखा गया। मृणाल अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'धमाका' में भी दिखी थीं। उनकी आखिरी फिल्म शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' थी। जल्द ही मृणाल 'आंख मिचौली', 'पिप्पा', पूजा मेरी जान और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
जानिए कौंन हैं नानी?
नानी साउथ के लोकप्रिय अभिनेता, निर्माता और टीवी प्रेजेंटर हैं। उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए दो स्टेट नंदी पुरस्कार और दो फिल्मफेयर क्रिटिक पुरस्कार मिल चुके हैं। 2013 में टोरंटो आफ्टर डार्क फिल्म फेस्टिवल में उन्हें बेस्ट हीरो का खिताब मिला। 'अष्ट चम्मा', 'राइड', 'भीमिली कबड्डी जट्टू', 'अला मोदलैंडी' और 'पिला जमींदार' उनकी बेहतरीन तेलुगु फिल्मों में शुमार हैं। 2013 में नानी ने फिल्म 'डी फॉर डोपिडी' से बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।