
सलमान खान से अमिताभ बच्चन तक, इन बॉलीवुड सितारों के घर में हुई फिल्मों की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग लोकेशन बहुत मायने रखती है। ऐसे में निर्माता हमेशा नई-नई शूटिंग लोकेशन की तलाश में रहते हैं।
हालांकि, बहुत से निर्माताओं ने सितारों के कहने पर उनके ही घर को शूटिंग लोकेशन में तब्दील किया और फिल्म शूट कर डाली।
ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है, जब बॉलीवुड सितारों के घर में फिल्में शूट की गई हैं।
आज हम आपको ऐसे ही सितारों से मिलवाएंगे, जिनके घर में फिल्में शूट हुईं।
#1
शाहरुख खान
इस सूची में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आता है। शाहरुख ने अपनी साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' के लिए अपने मुंबई स्थित आशियाने 'मन्नत' को सेट में तब्दील कर दिया था।
फिल्म के बहुत से सीन 'मन्नत' के अंदर शूट किए गए थे। ऐसे में यह फिल्म शाहरुख के उन प्रशंसकों के लिए बेहद खास थी, जो अभिनेता के घर को अंदर से देखना चाहते थे।
फिल्म में शाहरुख डबल रोल में थे।
#2
अमिताभ बच्चन
करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर अभिनीत साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'की एंड का' में कुछ समय के लिए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन नजर आए थे।
आर बाल्की निर्देशित फिल्म के जिस सीन में अमिताभ और जया मौजूद थे वह महानायक के घर 'जलसा' में फिल्माया गया है। 'की एंड का' में अमिताभ के घर की कुछ तस्वीरें दिखाई गई हैं।
इस सीन में अमिताभ के पिता से लेकर उनके परिवार की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
#3
संजय दत्त
राजकुमार हिरानी की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' कौन भूल सकता है। यह फिल्म ना केवल संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी, बल्कि इसके बहुत से सीन अभिनेता के घर पर फिल्माए गए थे।
संजय ने खुद राजकुमार को अपने 'इंपिरियल हाइट्स' स्थित घर पर शूटिंग करने के लिए कहा था। फिल्म के बीच के कुछ से लेकर आखिरी सीन तक संजय के घर के हैं।
इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय का किरदार निभाया था।
#4 और #5
सलमान खान और सैफ अली खान
सलमान खान और करीना अभिनीत फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग सुपरस्टार के मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हुई थी। कबीर खान निर्देशित फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसमें सलमान के अभिनय की भी तारीफ हुई थी।
शाहरुख और प्रीति जिंटा की साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर-जारा' सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट की गई थी। इस फिल्म में पाकिस्तान स्थित जारा हयात (प्रीति) का आलीशान घर पटौदी पैलेस था।