
OTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते आएंगी ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। जो लोग सिनेमाघर जाने से परहेज करते हैं, उनके लिए OTT मनोरंजन का एक बड़ा साधन बन गया है।
बहरहाल, जनवरी का यह हफ्ता दर्शकों के लिहाज से बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि ना सिर्फ OTT, बल्कि सिनेमाघरों में भी बढ़िया फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म और सीरीज कब और कहां रिलीज हो रही है।
#1
मिशन मजनू
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'मिशन मजनू' की, जिसके हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और इस फिल्म से निर्देशन में अपनी शुरुआत की है शांतनु बागची ने। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
इसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाले हैं, जो एक मिशन पर जाता है। यह एक स्पाई एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी 70 के दशक पर सेट है।
यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
#2
छतरीवाली
'छतरीवाली' की राह भी दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। इसमें अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 'छतरीवाली' में रकुल एक चुलबुली लड़की सान्या के किरदार में हैं। वह एक टीचर है, जो मुखर होकर बच्चों को सेक्स और स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाने की पक्षधर है।
यह फिल्म सेफ सेक्स को लेकर जागरूक करती है। फिल्म में रकुल के साथ अभिनेता सुमित व्यास नजर आएंगे।
'छतरीवाली' 20 जनवरी को ZEE5 पर आ रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल आई रकुल की फिल्म 'डॉक्टर जी' भी ऐसे ही मुद्दे पर आधारित थी, वहीं पिछले साल जून में नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' आई थी। इसमें नुसरत का किरदार लोगों में कॉन्डम की अनिवार्यता के लिए जागरूक कर रहा था।
डॉक्यूमेंट्री सीरीज
सिनेमा मरते दम तक
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो आपको 90 के दशक के सुनहरे दौर का अहसास कराएगी। पिछले दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया।
यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 जनवरी को आ रही है। इसमें फिल्म की कहानी तैयार करने से लेकर उसे फिल्मी पर्दे पर उतारने तक के किस्सों के बारे में बताया जाएगा।
'सिनेमा मरते दम तक' का निर्माण वासन बाला ने किया है। इसमें अर्जुन कपूर की झलक भी दिखेगी।
#3
अखंडा
2021 में आई तेलुगु फिल्म 'अखंडा' को हिंदी में डब करके 20 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
इसका साउंड ट्रैक भी लोकप्रिय हुआ था। यह 2021 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी।
'अखंडा' को भारतीय पैनोरमा मेनस्ट्रीम सेक्शन में भारत के 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया था। नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल और जगपति बाबू ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
#4
जंगलमहल: द अवेकनिंग
'जंगलमहल: द अवेकनिंग' ट्रेलर रिलीज होने के बाद सुर्खियों में आ गई है। बड़े दिन बाद बॉलीवुड में कोई हॉरर फिल्म रिलीज होने वाली है, वो भी असली घटनाओं पर आधारित।
निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म 80 के दशक में मानसून के वक्त किसी अनजान जंगल में बने एक महल के अंदर हुई भूतिया घटनाओं पर आधारित है।
इस फिल्म का निर्देशन अरुणावा चौधरी ने किया है। यह 20 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
वेब सीरीज
फौदा सीजन 4
बहुचर्चित वेब सीरीज 'फौदा' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। इसके हिंदी ट्रेलर को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 'फौदा' मूल रूप से इजरायली डिफेंस सर्विसेज की कहानी है।
इसका पहला सीजन 2015 में रिलीज हुआ था। पिछले साल गोवा में हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इसके चौथे सीजन का प्रीमियर हो चुका है।
यह सीरीज 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसका हिंदी वर्जन भी इसी दिन रिलीज हो रहा है।
वेब सीरीज
झांसी 2
लोकप्रिय तेलुगु वेब सीरीज 'झांसी 2' 19 जनवरी को हॉटस्टार पर आ रही है। इसका हिंदी वर्जन भी OTT पर उपलब्ध होगा। इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इसकी दिल छू लेने वाली कहानी ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। यह सीरीज एमनेसिया नाम की एक बीमारी पर आधारित है।
इस एक्शन थ्रिलर सीरीज के पहले सीजन को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में डब करके रिलीज किया गया था।