'सलाम वेंकी' से 'कैट' तक, इस वीकेंड रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
फिल्में देखने की बात हो तो हर कोई वीकेंड का इंतजार करता है। वीकेंड आ चुका है और दर्शकों के लिए एक बार फिर से पर्दे पर नया कंटेंट आने तो तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते आने वाली फिल्मों में ज्यादातर क्राइम ड्रामा हैं। बात OTT की हो चाहे सिनेमाघरों की, इस वीकेंड दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला हैं। ये हैं इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज हो रहीं हिंदी फिल्में और वेब सीरीज।
सलाम वेंकी
काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक मां-बेटे पर आधारित है। इसमें काजोल ने सुजाता की भूमिका निभाई है, जबकि विशाल जेठवा उनके बेटे वेंकी के किरदार में हैं। वेंकी को एक जानलेवा बीमारी है। इसकी कहानी कभी प्रेरित करती है, तो कभी भावुक कर देती है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान की झलक भी देखने को मिली थी।
मारीच
9 दिसंबर को ही पर्दे पर तुषार कपूर की 'मारीच' भी रिलीज हो रही है। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें तुषार एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में तुषार के साथ अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन तुषार कपूर की प्रोडक्शन कंपनी तुषार एंटरटेनमेंट हाउस ने किया है। इसके पहले इस कंपनी ने अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' बनाई थी। इससे पहले तुषार 2017 'गोलमाल 4' में नजर आए थे।
वध
मारीच के अलावा एक और क्राइम थ्रिलर फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है, 'वध'। इस फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य किरदार में हैं। एक तरफ दोनों के चेहरे पर मासूमियत कूट-कूटकर भरी है तो दूसरी तरफ उन्हें मजबूरन एक ऐसा अपराध करना पड़ा है, जिसकी वे खुद भी कल्पना नहीं कर सकते। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म को क्रिटिक्स की खूब तारीफ मिल रही है।
ब्लर
क्रइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए OTT पर 'ब्लर' आ रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगी। यह तापसी की प्रोडक्शन कंपनी 'आउटसाइडर्स' की पहली फिल्म है। फिल्म 9 दिसंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। 'ब्लर' 2010 में आई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म 'जूलियाज आइज' की हिंदी रीमेक है। इसमें तापसी मशहूर स्पैनिश अभिनेत्री बेलेन रुएदा वाली भूमिका में दिखने वाली हैं।
कैट- नेटफ्लिक्स वेब सीरीज
रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'कैट' काफी समय से चर्चा में है। यह सीरीज 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह सीरीज पंजाब में फैले ड्रग्स के जाल पर आधारित है जिसमें रणदीप एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म राजनीति और क्राइम के साठ-गांठ को भी दर्शाती है। इस सीरीज का निर्देशन बलविंदर सिंह जानूजा ने किया है। इससे पहले रणदीप 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में नजर आए थे।
फाड़ू
'फाडू' एक रोमांस ड्रामा है जिसमें पवैल गुलाटी और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज 9 दिसंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में पवैल का किरदार अपने आर्थिक महत्वाकांक्षा और सच्चे प्यार के बीच उलझा हुआ है। यह झुग्गियों में रहने वाले एक नौजवान के ऊंचे सपनों की कहानी है। इस सीरीज का निर्देशन अश्विनी तिवारी ने किया है। वह 'नील बट्टे सन्नाटा' और 'पंगा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
फॉल
थ्रिलर सीरीज 'फॉल' 9 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। हॉटस्टार पर यह सीरीज हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। यह कनाडाई मिनी सीरीज 'वर्टिज' का रूपांतरण है। यह एक युवा लड़की की कहानी है जो आत्महत्या का प्रयास करती है। अब उसकी याददाश्त जा चुकी है और वह जानने की कोशिश करती है कि उसके साथ हुआ क्या था। इस प्रक्रिया में वह अपने करीबियों के झूठ और फरेब को देखती है।
OTT पर ये भी देखें
इनके अलावा सामंथा रुथ प्रभु की चर्चित फिल्म 'यशोदा' 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। चर्चित वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का कोरियन रूपांतरण 'मनी हाइस्ट कोरिया' का दूसरा सीजन 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा।