नवाजुद्दीन की फिल्म 'बोले चूड़ियां' से निकाली गईं मौनी रॉय, मेकर्स ने लगाए कई गंभीर आरोप
अभिनेत्री मौनी रॉय फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आने वाली थीं। फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर भी शेयर कर दिया गया था। लुक पोस्टर में मौनी काफी खूबसूरत दिख रही थीं। मौनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थीं। लेकिन अब मौनी इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाली हैं। मौनी ने फिल्म छोड़ी नहीं है बल्कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है। फिल्म 'बोले चूड़ियां' के प्रोड्यूसर के अनुसार इसका कारण मौनी का अनफ्रोफेशनल रवैया है।
मौनी का फिल्म के प्रति था अनफ्रोफेशनल रवैया- राजेश
इसके बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने कहा, "हमने फिल्म के लिए एक बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया है। इसके बदले में अगर हम किसी से अपने रोल के लिए प्रोफेशनल और कमिटेड होने के लिए कह रहे हैं और अगर उनको ये बात अभद्र लग रही है तो फिर हमें क्षमा करें।" उन्होंने आगे कहा, "हम फिल्म बनाने के एक गंभीर व्यवसाय में हैं, यह मात्र एक शौक नहीं है।"
फिल्म के लिए अमाउंट लेने के बाद भी कर रही थीं गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, "जब से हमने मौनी को फिल्म के लिए साइन किया है। वो और उनकी एजेंसी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और अमाउंट लेने के बाद भी काफी अनफ्रोफेशनल और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही थीं।" उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन पहले फिल्म के फाइनल नैरेशन में वह ढाई घंटे देरी से पहुंची थीं। उनका बर्ताव गैर-जिम्मेदाराना है। बता दें कि मौनी के प्रवक्ता ने मेकर्स के इन सभी आरोपों से इंकार किया है।
मौनी के प्रवक्ता ने आरोपों का किया खंडन
इस पर मौनी के प्रवक्ता का कहना है कि मौनी ने इससे पहले भी कई फिल्में की हैं और लोगों ने हमेशा उनके फ्रोफेशनल रवैये को सराहा है। प्रवक्ता ने आगे कहा, "मेकर्स ने आरोप लगाए हैं कि मौनी ने अनफ्रोफेशनली व्यवहार किया है, लेकिन हमारे पास मेल्स और मैसेज हैं जो सच्चाई साबित कर देंगे। हमें इसे शेयर करने में भी कोई आपत्ति नहीं है। इसके बारे में हमें ज्यादा कुछ नहीं कहना है।"
मुझे लगता है कि मौनी जानती हैं कि वह दोषी हैं- राजेश
वहीं, इस पर भी बात करते हुए प्रोड्यूसर राजेश ने कहा, "फिल्म में रोल की बात करें तो यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट में से एक है। फिल्म में हीरोइन का किरदार बहुत अहम है। सुनकर खुशी हो रही है कि वह इस पर शिकायत कर रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह जानती हैं कि वह दोषी हैं। वह सिर्फ खबरों में रहकर अपने आपको बचाव करने की कोशिश कर रही हैं।"
नवाज के भाई फिल्म को कर रहे डायरेक्ट
बता दें कि 'बोले चूड़ियां' को डायरेक्टर शमास सिद्दिकी डायरेक्ट कर रहे हैं। जानकारी दे दें कि शमास, नवाज के भाई हैं। यह शमास की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म होगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म के एक लुक पोस्टर में नवाज और मौनी
ऐसा होगा फिल्म में लीड स्टार्स का किरदार
फिल्म में लीड स्टार्स के किरदार की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बोले चूड़ियां' में नवाज एक भावुक प्रेमी के रोल में दिखाई देंगे। वहीं, फिल्म में हीरोइऩ एक छोटे शहर की लड़की के रोल में होंगी जो सिर्फ अपने दिल की सुनती है। लीड हीरोइन का किरदार स्वभाव से उत्साही और दिलेर होगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और यह अक्टूबर में रिलीज होगी।
पिछले साल मौनी ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू
मौनी की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में पिछले साल डेब्यू किया था। इसके पहले मौनी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में कई हिट सीरियल्स में काम किया था। 'गोल्ड' में मौनी के अपोजिट अक्षय कुमार थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन किया था। मौनी, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देंगी। इसमें मौनी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी होंगे। मौनी राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में भी दिखेंगी।
जल्द मेकर्स करेंगे नई हीरोइन का ऐलान
अब फिल्म से मौनी के बाहर जाने के बाद जल्द ही मेकर्स नई हीरोइन को फाइनल कर लेंगे। लग रहा है कि ऐसे में फिल्म की शूटिंग और रिलीज में भी इसका असर पड़ने वाला है।