मौनी रॉय ने किया 'ब्योमकेश दुर्गा रहस्य' से टॉलीवुड डेब्यू की खबरों का खंडन
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ समय से अभिनेत्री के टॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था मौनी अभिनेता देव के साथ बंगाली फिल्म 'ब्योमकेश दुर्गा रहस्य' में नजर आने वाली हैं, जिसके बाद से प्रशंसक काफी उत्साहित थे। अब मौनी ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे महज अफवाह करार दिया है।
किसी बंगाली फिल्म का हिस्सा नहीं हूं- मौनी
मौनी ने साफ किया कि उन्हें इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से शुरू हुई, लेकिन मैं किसी बंगाली फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।" कहा जा रहा था कि दासगुप्ता द्वारा निर्देशित 'ब्योमकेश दुर्गा रहस्य' में देव ब्योमकेश और मौनी उनकी पत्नी सत्यवती के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन अब अभिनेत्री ने इन खबरों में कोई सच्चाई न होने की बात कही है।
बंगाली फिल्मों में काम करना चाहती हैं मौनी
मौनी ने बंगाली फिल्मों में काम करने की इच्छा जताते हुए कहा, "बंगाली इंडस्ट्रई इन दिनों बहुत अच्छा कर रही है और अगर कोई अच्छी कहानी और प्रस्ताव मिलता है तो मैं निश्चित रूप से काम करूंगी।" मौनी से जब हाल ही में देखी गई किसी बंगाली फिल्म के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कोई फिल्म नहीं देखने की बात करते हुए कहा कि पहले वह उत्तम कुमार, सुचित्रा सेन और सत्यजीत रे की फिल्में देखती थीं।
ऐसा रहा छोटे से बड़े पर्दे तक का सफर
मौनी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई सीरियल का हिस्सा बनीं और 2011 में पंजाबी फिल्म 'हीरो हिटलर इन लव' से बड़े पर्दे का रुख किया। 2018 में मौनी ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद 'मेड इन चाइना', 'KGF 1' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। आखिरी बार अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थीं।
मौनी इन फिल्मों में आएंगी नजर
मौनी अब जल्द ही सिद्धांत सचदेव की फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ पलक तिवारी और सनी सिंह मुख्य भूमिाका में हैं। संजय दत्त द्वारा निर्मित यह फिल्म मई में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी रही 'मोगुल' का भी हिस्सा हैं, जो गुलशन कुमार की बायोपिक है। यह फिल्म भी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।