
'सिकंदर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत जान रह जाएंगे हैरान, मुंबई में बिक रही
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से प्रशंसकों ने भविष्यवाणी कर दी है कि सलमान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आएगी।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन क्या आप 'सिकंदर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत जानते हैं? आइए बताते हैं।
कीमत
बिक चुके हैं सारे टिकट
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो के अनुसार, 'सिकंदर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत 2,280 रुपये है, जिसमें 70 रुपये का सुविधा शुल्क भी शामिल है। हालांकि, इस कीमत में भोजन और पेय पदार्थ शामिल नहीं हैं।
फिल्म की सबसे महंगी टिकट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मैसन PVR: जियो वर्ल्ड ड्राइव में उपलब्ध है।
दिलचस्प बात यह है कि इतने महंगे टिकट होने के बावजूद फिल्म के सारे टिकट बिक गए हैं।
कलाकार
'सिकंदर' में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं।