Page Loader
'बिग बॉस 13' से पहले जानें किस सीज़न में किस कंटेस्टेंट ने की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी

'बिग बॉस 13' से पहले जानें किस सीज़न में किस कंटेस्टेंट ने की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी

Sep 24, 2019
09:24 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस' के घर में लड़ाई-झगड़ा आम बात है। झगड़ा हो या घर छोड़कर भागने की धमकी, दर्शकों को 'बिग बॉस' के घर में देखने को मिलती ही है। लेकिन हर सीज़न में एक ना एक ऐसा कंटेस्टेंट जरूर होता है जो पूरे सीज़न भर कंट्रोवर्सी क्रिएट करता है। वहीं, जब 'बिग बॉस 13' को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं तो जानते हैं ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारे में जिन्होेंने सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी क्रिएट की।

सीज़न 1 और 2

राखी सावंत और संभावना सेठ

राखी सावंत, 'बिग बॉस 1' की प्रतियोगी बनी थीं। अब राखी जहां हों और वहां कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा हो नहीं सकता। सीज़न एक की प्रतियोगी कश्मीरा शाह के साथ राखी की लड़ाई सबसे ज्यादा फेमस रही थी। वहीं, सीज़न दो में सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ ने क्रिएट की थी। 'बिग बॉस' में संभावना की लगभग हर घरवाले से लड़ाई हुई थी। राजा चौधरी और पायल रोहतगी से लड़ाई के कारण वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में थीं।

सीज़न 3 और 4

केआरके और डॉली बिंद्रा

मालूम हो कि केआरके अपने विवादित बयानों और पोस्ट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। केआरके, 'बिग बॉस' के सीज़न तीन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। शो में भी केआरके ने काफी ड्रामा किया था और घरवालों से खूब झगड़ा किया था। सीज़न चार में अभिनेत्री डॉली बिंद्रा अपने झगड़ों के कारण खूब लाइमलाइट में रहीं थीं। अपने चिल्लाने, झगड़े से लेकर अपशब्दों की वजह से डॉली ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

सीज़न 5 और 6

आकाशदीप सेहगल और इमाम सिद्दिकी

सीज़न पांच के प्रतियोगी आकाशदीप सेहगल ने शो में काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी। आकाश और महक चहल के बीच झगड़ा हुआ था। जब सलमान ने इसके लिए अभिनेता को डांटा तो आकाश ने भाईजान पर भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था। 'बिग बॉस 6' में नजर आए इमाम सिद्दीकी ने प्रतियोगियों को काफी परेशान किया था। वह अपनी हरकतों से घरवालों को इस कदर परेशान कर देते थे कि सामने वाला रो देता था।

सीज़न 7 और 8

कुशाल टंडन और अली कुली मिर्ज़ा

'बिग बॉस 7' में तनीषा मुखर्जी-कुशाल टंडन का एक टास्क के दौरान झगड़ा हुआ था। झगड़े में तनीषा ने कुशाल को धक्का दिया था। इसके बाद कुशाल ने तनीषा पर पर्सनल कमेंट किए थे। कुशाल, वीजे एंडी के साथ फिजिकल भी हुए थे। इसके बाद वह शो से बाहर हो गए थे। सीज़न आठ में अली कुली मिर्जा को अपमानजनक कमेंट करने पर सोनाली राउत ने थप्पड़ मारा था। इसके अली खुद घर से बाहर चले गए थे।

सीज़न 9 और 10

प्रिंस नरूला और स्वामी ओम

'बिग बॉस 9' के विनर प्रिंस नरूला पूरे सीज़न लाइमलाइट में रहे थे। प्रिंस और रिषभ सिन्हा का झगड़ा पूरे सीज़न भर सुर्खियों में रहा था। इसके अलावा दूसरे घरवालों के साथ भी झगड़े की वजह से प्रिंस चर्चा में थे। वहीं, स्वामी ओम की बेशर्म हरकतें पूरे देश ने देखी थीं। स्वामी के अपशब्दों के अलावा उनकी हरकतों ने भी घरवालों को काफी परेशान किया था। स्वामी ओम को 'बिग बॉस' के घर से निष्कासित कर दिया गया था।

सीज़न 11 और 12

शिल्पा शिंदे और श्रीसंत

शिल्पा शिंदे, 'बिग बॉस 11' की विजेता बनीं थीं। हिना खान, अर्शी खान और विकास गुप्ता के साथ शिल्पा का झगड़ा लाइमलाइट में रहा था। शो में शिल्पा ने कहा था कि वह 'बिग बॉस' के घर के बाहर कभी हिना से नहीं मिलना चाहेंगी। वहीं, 'बिग बॉस 12' के रनर-अप रहे श्रीसंत का अपनी जर्नी के दौरान हर घरवाले से झगड़ा हुआ था। श्रीसंत ने कई बार शो से भाग जाने तक की धमकी दी थी।