LOADING...
'वृषभ' से मोहनलाल की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 
'वृषभ' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@Mohanlal)

'वृषभ' से मोहनलाल की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 

Sep 16, 2025
12:12 pm

क्या है खबर?

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'वृषभ' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान नंद किशोर ने संभाली है। इस पैन-इंडिया फिल्म का निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया जा रहा है। अब 'वृषभ' से मोहनलाल की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। इसके साथ मोहनलाल ने फिल्म 'वृषभ' के टीजर को लेकर धांसू अपडेट दिया है।

टीजर

शनाया कपूर साउथ में रखेंगी कदम

'वृषभ' का टीजर 18 सितंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा। मोहनलाल ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जंग, जज्बात और दहाड़। वृषभ का टीजर 18 सितंबर को रिलीज होगा।' 'वृषभ' के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म को आप हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर