मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, खत्म हो गई शूटिंग
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल पिछले काफी समय से अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान नंद किशोर ने संभाली है।
इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के तहत किया जा रहा है।
अब आखिरकार इस बहुचर्चित फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके साथ 'वृषभ' की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।
तारीख
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'वृषभ' को इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी।
'वृषभ' के जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं।
इस फिल्म में रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
'वृषभ' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
MOHANLAL'S PAN-INDIA FILM 'VRUSSHABHA' SHOOT COMPLETE… DIWALI 2025 RELEASE... Filming of #Vrusshabha - starring #Mohanlal in the central role - is now complete... The film is set for a *theatrical release* on #Diwali 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2025
The final schedule, held in #Mumbai, marked the… pic.twitter.com/uZvB9r0QJT