
मोहनलाल की 'थुडारम' की रिलीज तारीख आई सामने, फिल्म का नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों फिल्म 'L2: एम्पुरान' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अब 'L2: एम्पुरान' की सफलता के बीच मोहनलाल ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'थुडारम' है।
फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें यह फिल्म कब रिलीज होगी।
थुडारम
सामने आया पोस्टर
'थुडारम' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म से मोहनलाल की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।
उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आपने फुसफुसाहटें सुनी हैं। आपने हमारे आगमन को महसूस किया है। अब इसे घर तक ले जाने का समय आ गया है। 'थुडारम' 25 अप्रैल को आएगा।'
इस फिल्म में मोहनलाल के साथ अभिनेत्री शोभना नजर आएंगी। थारुण मूर्ति फिल्म के निर्देशक हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
You’ve heard the whispers.
— Mohanlal (@Mohanlal) April 7, 2025
You’ve felt our arrival.
It’s time to drive it home.
Thudarum arrives on April 25th#ThudarumOnApril25
#Thudarum@Rejaputhra_VM @talk2tharun #Shobana #MRenjith #KRSunil #ShajiKumar @JxBe #AvantikaRenjith #L360 pic.twitter.com/ac8AzJFEWf