
फेमल मॉडल का साजिद खान पर आरोप, 17 साल की उम्र में किया था यौन शोषण
क्या है खबर?
बॉलीवुड में 2018 से #MeToo की लगातार खबरें आ रही हैं। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने इस अभियान के तहत अपने साथ हुई इस तरह की घटना का खुलासा किया है।
यौन शोषण करने वालों की लिस्ट में एक नाम निर्माता-निर्देशक साजिद खान का भी था।
अब एक बार फिर से साजिद पर मशहूर मॉडल डिंपल पॉल ने उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पॉल ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
पॉल ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के जरिए अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है।
उन्होंने लिखा, 'जब #MeToo अभियान शुरु हुआ तब साजिद के खिलाफ कई लोगों ने बोला। लेकिन मैंने बोलने की हिम्मत नहीं की क्योंकि मैं भी उन लोगों की तरह चुप रही जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है और वह अपने परिवार के लिए कमा रहे हैं।'
आरोप
पॉल ने लगाए गंभीर आरोप
पॉल ने आगे लिखा, 'अब मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं हैं। मैं अपने लिए कमा रही हूं। मैं अब यह बोलने की हिम्मत कर सकती हूं कि साजिद खान ने मुझे 17 साल की उम्र में हैरेस किया था।'
उन्होंने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे गंदी बातें कीं, उन्होंने मुझे छूने की कोशिश की, उन्होंने सिर्फ मुझे फिल्म हाउसफुल में रोल देने के लिए अपने सामने कपड़े उतारने के लिए भी कहा।'
गुस्सा
इन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए- पॉल
पॉल ने लंबी पोस्ट में लिखा, 'भगवान जाने उन्होंने कितनी ही लड़कियों से ऐसा बर्ताव किया। मैं किसी के कहने पर आगे नहीं आई हूं। बस मुझे एहसास हुई कि यह मुझ पर कितना बुरा असर डालता है। तब मैं बच्ची थी और बोल नहीं पाई, लेकिन अब बहुत हो गया।'
उन्होंने लिखा, 'इन्हें सलाखों के पीछे होने चाहिए। न सिर्फ कास्टिंग काउच के लिए, बल्कि लोगों को फुसलाने और उन्हें उनके सपनों से दूर करने के लिए भी।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए पॉल का इंस्टाग्राम पोस्ट
यौन शोषण
पहले भी लग चुके है साजिद पर यौन शोषण के आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब साजिद पर यह आरोप लगे हैं। इससे पहले #MeToo अभियान के तहत एक महिला पत्रकार, मॉडल्स और अभिनेत्रियों ने भी उन यौन शोषण का आरोप लगाया था।
इन आरोपो का खुलासा होते ही इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (IFTDA) ने तुरंत प्रभाव से एक साल के लिए उनकी सदस्यता को सस्पेंड कर दिया था।
इसके अलावा साजिद ने 'हाउसफुल 4' भी छोड़ दी थी। पहले वह इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे।