'द ताशकंद फाइल्स' खोल रही लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी! ट्रेलर आउट
साल 2019 की शुरुआत में हमें राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे' जैसी फिल्में देखने को मिली थी। इसके बाद अब प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसे पहले चरण की वोटिंग से पहले रिलीज़ किया जाएगा। इसी कड़ी में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' भी शुमार हो गई है। 'द ताशकंद फाइल्स' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हो गया है।
दमदार डायलॉग्स के साथ दिख रही असरदार अदायगी
ट्रेलर में शुरू से लेकर अंत तक कास्ट केवल इस बारे में बात कर रही है कि लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई। ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स के साथ असरदार अदायगी देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या शास्त्री जी मरे या मार दिए गए? फिल्म में मिथुन, श्याम सुंदर त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक लंबे बालों के साथ काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है।
पीके आर नटराजन की भूमिका में होंगे नसीरुद्दीन शाह
ट्रेलर में मिथुन के तुरंत बाद नसीरुद्दीन शाह और पंकज त्रिपाठी की झलक दिखाई देती है। सभी राउंड टेबल के किनारे बैठे दिखते हैं, जिसमें सभी इस बात पर अचंभित दिखाई देते हैं कि शास्त्री की मृत्यु कैसे हुई। बता दें कि फिल्म में पंकज, गंगाराम झा के किरदार में होंगे। जबकि नसीरुद्दीन, पीके आर नटराजन की भूमिका में होंगे।
12 अप्रैल, 2019 को होगी रिलीज़
फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। 'द ताशकंद फाइल्स' की कहानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कहानी पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद जैसे कई ऐक्टर्स हैं और इन सभी का लुक काफी शानदार है, जो कि ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।
फिल्म की कहानी होगी दिलचस्प
बता दें कि 10 जनवरी, 1966 को उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार के महज 12 घंटे बाद लाल बहादुर शास्त्री का अचानक निधन हो गया था। भारत में आज भी लोग उनके आकस्मिक निधन की घटना को पचा नहीं पाए हैं। फिल्म की कहानी कितने तह तक पहुंच पाने में कामयाब होती है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।